27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Creamy Corn Recipe : इस गर्मी आप भी स्नैक्स टाइम में एंजॉय कर सकते है ये क्रीमी कॉर्न चाट

Creamy Corn Recipe : गर्मी के मौसम में भारी और तले-भुने स्नैक्स से बेहतर है कुछ हल्का, हेल्दी और क्रीमी चटपटा ट्राय करना. यह क्रीमी कॉर्न चाट स्वाद में बेस्ट है

Creamy Corn Recipe : गर्मी का मौसम है और ऐसे में कुछ चटपटा, हेल्दी और जल्दी बन जाने वाला स्नैक्स मिल जाए तो मज़ा ही आ जाए. अगर आप भी सोच रहे हैं कि चाय या कोल्ड ड्रिंक के साथ क्या नया ट्राय करें, तो एक बार इस क्रीमी कॉर्न चाट को जरूर आज़माएं. यह डिश न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी और इससे जुड़े कुछ स्मार्ट टिप्स:-

A Photograph Showcasing A Vibrant Bowl O Oiut25N Ttgnwx6Ptmvzla Yy4Gtp75Tey0O1Zfk34E3G
Creamy corn recipe : इस गर्मी आप भी स्नैक्स टाइम में एंजॉय कर सकते है ये क्रीमी कॉर्न चाट 3

– सामग्री

स्वीट कॉर्न – 1 कप (उबला हुआ)

मिक्स्ड बेल पेपर (लाल, पीली, हरी) – ½ कप (बारीक कटे हुए)

मेयोनीज़ – 2 बड़े चम्मच

चीज़ – 2 बड़े चम्मच (ग्रेट किया हुआ)

काली मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच

चाट मसाला – ½ छोटा चम्मच

नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच

नमक – स्वादानुसार

हरा धनिया – सजावट के लिए

– रेसिपी

  • सबसे पहले उबले हुए स्वीट कॉर्न को एक बड़े बाउल में लें.
  • इसमें कटे हुए बेल पेपर मिलाएं – ये रंग और क्रंच दोनों देंगे.
  • अब इसमें मेयोनीज़ और ग्रेट किया हुआ चीज डालें। इससे चाट को मिलेगा वो क्रीमी टेक्सचर.
  • स्वाद अनुसार काली मिर्च, चाट मसाला और नमक मिलाएं.
  • अब इसमें नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • ऊपर से थोड़ा हरा धनिया डालकर सजाएं.
  • चाहें तो इसे हल्का-सा गर्म भी कर सकते हैं या फिर ठंडा परोसें – दोनों तरीकों में ये स्वाद में लाजवाब लगेगी. टिप्स
  • ऑफिस लंच या बच्चों के टिफिन के लिए भी ये परफेक्ट ऑप्शन है.
  • हेल्थ कॉन्शस लोग मेयोनीज की जगह ग्रीक योगर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • पार्टी स्नैक्स में सर्व करने के लिए इसे क्रैकर्स या टोस्टेड ब्रेड के साथ पेश करें.
  • ज्यादा क्रीमी टेक्सचर के लिए एक चम्मच फ्रेश क्रीम भी ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Aam Panna Recipe : गर्मी से राहत देगा 1 ग्लास कच्ची कैरी का ये आम पन्ना, जानें विधि

यह भी पढ़ें :Akshaya Tritiya Special Kheer : इस नए अंदाज में बनाए खीर को, भगवान् विष्णु होंगे प्रसन्न

यह भी पढ़ें : Watermelon Recipe : गर्मी की शुरूआत करें ईस टेस्टी और हेल्दी डिश को रेडी करके, जानें विधि

गर्मी के मौसम में भारी और तले-भुने स्नैक्स से बेहतर है कुछ हल्का, हेल्दी और क्रीमी चटपटा ट्राय करना. यह क्रीमी कॉर्न चाट न सिर्फ स्वाद में बेस्ट है, बल्कि हेल्थ के लिए भी एक बेहतर विकल्प है. तो अगली बार स्नैक्स टाइम में कुछ नया चाहिए, तो इस रेसिपी को ज़रूर ट्राय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel