Dahi Boondi Chaat: अब तक आपने बूंदी से बना सिर्फ रायता ही खाया होगा, कोई उसे पूरियों के साथ खाता है, कोई बिरयानी के साथ, लेकिन आज हम आपको ठंडी दही में भीगी हुई, हल्के से मसाले में लिपटी दही बूंदी चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं. ये चाट खाने में बहुत ही लाजवाब और चटपटी लगती हैं, साथ ही इसे बनाने में न ज्यादा मेहनत और सामग्री भी लगती है. इसके अलावा, अगर आपने इसे एक बार बना लिया, तो बार-बार घर के बच्चे और बड़े बनाने की जिद्द करेंगे. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने में क्या सामग्री चाहिए और इसे कैसे बनाया जाता है?
दही बूंदी चाट बनाने के लिए सामग्री
- बूंदी (नमकीन या सूखी) – 1 कप
- दही (फेंटा हुआ) – 1 कप
- काला नमक – आधा छोटा चम्मच
- भुना जीरा पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- चाट मसाला – आधा छोटा चम्मच
- हरी चटनी – 2 छोटे चम्मच
- इमली की मीठी चटनी – 2 छोटे चम्मच
- बारीक कटा धनिया – 1 बड़ा चम्मच
- बारीक सेव – 2 बड़े चम्मच
यह भी पढ़ें: Makhana Raita Recipe: मखाने से बनाएं ये लाजवाब रायता, जानें आसान विधि
दही बूंदी चाट बनाने की विधि
- अगर आप सूखी बूंदी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे 5 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. फिर छलनी में डालकर हल्के हाथों से दबाकर पानी निकाल दें. इसके अलावा, अगर आप नमकीन बूंदी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सीधे इस्तेमाल की जा सकती है.
- इसके बाद दही को अच्छे से फेंट लें और एकदम स्मूद बना लें. फिर इसमें स्वादानुसार काला नमक और भुना जीरा पाउडर मिला लें.
- अब एक बाउल में बूंदी डालें, फिर इसमें ऊपर से फेंटा हुआ दही,
हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी डालें. - इसके ऊपर से चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा भुना जीरा पाउडर छिड़कें, फिर ऊपर से गार्निश करने के लिए सेव, धनिया और अनार दाने डालकर सजाएं.
- अब तैयार हुए दही बूंदी चाट को ठंडा परोसें और स्वाद का मजा लें.
यह भी पढ़ें: Makhana Curry Recipe: रोजाना खाने के लिए बनाएं हेल्दी और टेस्टी मखाना करी
यह भी पढ़ें- Dahi Bhalla Papdi Chaat: स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला पापड़ी चाट बनाएं अब घर पर, जानें विधि