Detox Drinks For Weight Loss: वजन घटाना चाहते हैं लेकिन कुछ आसान और नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं? डिटॉक्स ड्रिंक्स आपके शरीर को अंदर से साफ करने में मदद करते हैं और मेटाबोलिज्म को तेज करते हैं. ये ड्रिंक्स न सिर्फ फैट बर्न करते हैं, बल्कि आपकी स्किन और एनर्जी लेवल को भी बेहतर बनाते हैं. खास बात ये है कि इन्हें बनाना बेहद आसान है और ये पूरी तरह नेचुरल होत हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार डिटॉक्स ड्रिंक्स जो आपकी वजन काम करने में बहुत मददगार हैं.
नींबू-पानी और शहद डिटॉक्स ड्रिंक
नींबू-पानी और शहद का ड्रिंक मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्निंग में मदद करता है. वजन काम करने वाले के लिए यह बहुत फायदेमंद है. इसे बनाने के लिए 1 ग्लास पानी में धा नींबू निचोड़ें और 1 चम्मच शहद मिला लें.
खीरे और पुदीना का डिटॉक्स वॉटर
यह बॉडी को ठंडक देता है, टॉक्सिन्स बाहर निकालता है और पेट साफ रखता है. इसके लिए एक जार में पानी भर लें, फिर उसमें खीरे की स्लाइस, पुदीने की पत्तियां और थोड़ा नींबू का रस नींबू डालें. इसे कुछ घंटे फ्रिज में रखें और फिर पिएं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए, सेहतमंद दिन की शुरुआत करें इस चीज से
ये भी पढ़ें: Health Tips: किचन में छुपे इम्युनिटी बूस्टर, बिना दवा के रहिए बीमारियों से दूर – Prabhat Khabar
सौंफ का पानी
वजन कम करने में सौंफ का पानी बहुत सहायक है. यह पाचन में मदद करता है और भूख को कंट्रोल करता है. इसके लिए एक गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ रातभर के लिए भिगो दें. फिर सुबह छानकर पिएं.
धनिया का पानी
धनिया का पानी बॉडी को डिटॉक्स करता है और वजन कम करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच धनिया के बीज को रातभर पानी में भिगो दें. सुबह इसे उबालकर छान लें और फिर पिएं.
एप्पल साइडर विनेगर ड्रिंक
इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, आधा नींबू और थोड़ा शहद डालकर अच्छे से मिला लें. यह ड्रिंक फैट ब्रेकडाउन को तेज करता है और ब्लड शुगर भी कंट्रोल करने में फायदेमंद साबित होता है.
ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी में पेट को ठंडक देगा दही, इस चीज के साथ मिलाकर खाएं
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए क्या खाएं, क्या न खाएं ? देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.