DIY Face Mask for Pigmentation: चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन आपकी खूबसूरती को फीका कर सकते हैं लेकिन हर बार महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं होता. ऐसे में घरेलू उपाय ही सबसे बेहतर होते हैं.अगर आप भी एक ऐसा नुस्खा ढूंढ रहे हैं जो बिना साइड इफेक्ट्स के आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बना दे तो सिर्फ दो चीजों शहद और दालचीनी से बना यह फेस मास्क आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकता है. यह न सिर्फ दाग-धब्बों को हल्का करता है बल्कि स्किन को नेचुरल ग्लो भी देता है.
सामग्री
- 1 चम्मच शुद्ध शहद
- ½ चम्मच दालचीनी पाउडर
बनाने और लगाने का तरीका
- एक छोटे बाउल में शहद और दालचीनी पाउडर को अच्छी तरह मिला लें.
- इस मिश्रण को धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं, खासकर जहां दाग-धब्बे हों.
- 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दें.
- गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और सॉफ्ट टॉवल से हल्के हाथों से पोंछ लें़
- हफ्ते में 2–3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें.
दालचीनी और शहद पीने के भी हैं कई फायदे
कैसे बनाएं
- 1 गिलास गुनगुना पानी
- 1 चम्मच शहद
- 1 चुटकी दालचीनी
- यह ड्रिंक आपकी स्किन को अंदर से डिटॉक्स करता है और संक्रमण से लड़ने की ताकत भी बढ़ाता है.
Also Read :Bangles Designs for Women: हाथों में जब खनकेगी चूड़ियां,खूबसूरती में लगेगा चार चांद
Also Read : Monsoon Lipstick Colors: बारिश में भी दिखें स्टाइलिश,जानें कौन सा रंग है आपके लिए बेस्ट
Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल