DIY Friendship Band: हर किसी के लाइफ में फ्रेंड का एक अहम रोल होता है. फ्रेंडशिप डे दोस्तों के साथ रिश्ते को खास बनाने का दिन होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोगों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं. हर वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल ये दिन 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इस मौके को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप अपने हाथ से फ्रेंडशिप बना कर दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ DIY फ्रेंडशिप बैंड आइडियाज के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से.
ऊन से बना बैंड

इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप ऊन से फ्रेंडशिप बैंड को बना सकते हैं. इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी रंग बिरंगी ऊन की डोरी और कैंची. डोरी को थोड़ा लंबा रखें. अब आप डोरी से चोटी बना लें. दूसरे साइड से भी आप गांठ बांध लें.
यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स
नाम वाला बैंड
आप फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड को बंद में नाम वाला बैंड दे सकते हैं. इसके लिए आप अल्फाबेट बीड्स, धागा या इलास्टिक बैंड की मदद लें. बीड्स से अपने दोस्त का नाम बनाएं और फिर इस को आप धागे या इलास्टिक में पिरोएं. आप कुछ रंगीन मोतियों से भी इसको सजा सकते हैं.
धागों से बना ब्रेडेड बैंड

आप दोस्त को धागों से बना ब्रेडेड बैंड भी दे सकते हैं. इसके लिए आप मोठे धागे का इस्तेमाल करें. आप लंबे कलर वाले धागे का इस्तेमाल करें. इसमें आप एक सिरे से गांठ बांध लें. इसे चोटी के जैसा बनाएं. अंत में दूसरे सिरे पर आप गांठ बांध दें.
बीडेड फ्रेंडशिप बैंड
आप मोतियों की मदद से बीडेड फ्रेंडशिप बैंड को तैयार कर सकते हैं. धागे में आप रंग-बिरंगे मोती को डालें और एक सुंदर सा बैंड गिफ्ट करें.
यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day 2025: तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना है… इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज