23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राक्षसों के नाम पर हैं इन शहरों के नाम, जानिए कौन-सी है वो जगहें

Do You Know: भारत के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कई ऐसे शहर हैं, जो कि किसी न किसी राक्षस के नाम पर ही रखा गया है.

Do You Know: हमारे देश में आमतौर पर कई शहरों के नाम भगवान, देवी-देवताओं, पीर-फकीर, राजा महाराजा और नवाबों के नाम पर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ शहरों के नाम राक्षसों के नाम पर भी हैं. आपको ऐसा पढ़ना थोड़ा अजीबोगरीब लग सकता है. लेकिन ये सच है कि भारत के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कई ऐसे शहर हैं, जो कि किसी न किसी राक्षस के नाम पर ही रखा गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन शहरों के नाम राक्षसों से संबंधित हैं.

मैसूर

दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में मैसूर नाम का एक बहुत ही लोकप्रिय शहर है. यह महिषासुर राक्षस के नाम से जुड़ा है. मैसूर को महिषासुर का शहर के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि महिषासुर के काल में इस शहर को महिषा-उरु कहा जाता था. जिसके बाद महिषुरु और आखिर में कन्नड भाषा में मैसुरु के नाम से जाना गया.

गया

गया, शहर बिहार राज्य का प्रसिद्ध शहर है. इस शहर का धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों रूपों में महत्व है. माना जाता है कि गया का नाम गयासुर नाम के राक्षस पर रखा गया है. दरअसल, एक धार्मिक कहानी प्रचलित है, कि गयासुर को भगवान ब्रह्मा जी से आशीर्वाद मिला था, जिसकी वजह से वह देवी-देवताओं से ज्यादा पवित्र हो गया. ऐसे में जो भी उसे देख और छू ले, उसके सारे पाप नष्ट हो जाते थे, जिसकी वजह से ज्यादा मात्रा में राक्षस स्वर्ग पहुंचने लगे. इससे परेशान होकर भगवान विष्णु ने ब्रह्मा जी से यज्ञ के माध्यम से गयासुर की शरीर को मांग ली.

यह भी पढ़ें- New Cities of India: भारत की आजादी के बाद बसाए गए ये 11 नए शहर, जानें क्यों पड़ी जरूरत

जालंधर

पंजाब राज्य का एक लोकप्रिय शहर जालंधर है. यह चमड़ा उद्योग के लिए काफी प्रसिद्ध है. मान्यता है कि प्राचीन काल में जालंधर, जलंधर नाम के राक्षस की राजधानी हुआ करता था. जिसके कारण इस शहर का नाम जालंधर पड़ गया.

पलवल

हरियाणा राज्य का एक प्रसिद्ध शहर पलवल है. माना जाता है कि इस शहर का नाम पलंबासुर राक्षस के नाम पर पड़ा हुआ है. पहले इसे पलंबरपुर के नाम से जाना जाता था. लेकिन समय के साथ इसका नाम बदलता गया और आखिर में पलवल हो गया.

तिरुचिरापल्ली

तमिलनाडु राज्य का एक लोकप्रिय शहर तिरुचिरापल्ली है. माना जाता है कि इस शहर का नाम थिरिसरन नामक राक्षस पर पड़ा है. समय के साथ इस शहर का नाम बदलता गया. पहले इसे थिरिसिकरपुरम, फिर थिरिसिपुरम और सबसे आखिर में तिरुचिरापल्ली हो गया. 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel