23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dry Lips Care Tips: बदलते मौसम में अपनाएं ये लिप केयर, पाएं स्मूद और सॉफ्ट होंठ

Dry Lips Care Tips: बदलते मौसम में सेहत के साथ स्किन की केयर भी जरूरी है. तेज गर्मी के बाद बारिश की फुहार ठंडक का एहसास साथ लाती है. मॉनसून के टाइम पर लिप्स के ड्राई होने की प्रॉब्लम देखने को मिलती है. इन समस्या को दूर रखने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल.

Dry Lips Care Tips: बारिश का मौसम गर्मी की धूप से राहत दिलाता है. तेज गर्मी के बाद बारिश की फुहार ठंडक का एहसास साथ लाती है. इस मौसम में त्वचा का अगर सही से ख्याल नहीं रखा जाए तो स्किन से जुड़ी समस्या बढ़ जाती है. इस सीजन में इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है. होंठ शरीर के नाजुक अंगों में से एक है और इसकी देखभाल अगर सही से न किया जाए तो समस्या बढ़ सकती है. मानसून के टाइम पर लिप्स के ड्राई होने की प्रॉब्लम देखने को मिलती है. फटे और सूखे होंठ आपके लुक को बिगाड़ देते हैं. इन टिप्स से बरसात के मौसम में लिप्स को आप इन टिप्स की मदद से सॉफ्ट रखें. 

हाइड्रेशन है जरूरी

इस मौसम में पानी की मात्रा को कम नहीं करें. खुद को हाइड्रेटेड रखें. पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. ये लिप्स को ड्राई होने से बचाता है. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन रहेगी स्पॉटलेस और चमकदार, तुलसी फेस पैक से पाएं ग्लोइंग त्वचा

इस तरीके से करें देखभाल

ड्राई और फटे होंठ की समस्या को दूर करने के लिए आप एक्सफोलिएट करें. लिप्स को एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं. आप घर पर तैयार किया हुए लिप स्क्रब का यूज करें. 

मॉइश्चराइज करें

लिप्स की ड्राइनेस को दूर करने के लिए आप इसे मॉइश्चराइज जरूर करें. आप लिप बाम का इस्तेमाल करें. लिप्स से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का यूज करें. आप नारियल तेल को लिप्स पर लगाएं और हल्के हाथ से इसे रगड़ें. 

इस बात का रखें ध्यान

अक्सर लोग स्किन से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं पर खाने और सही पोषण पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. लिप्स की परेशानी को दूर करने के लिए आप पोषण का ख्याल रखें और हेल्दी डाइट का सेवन करें.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गुलाबी और सॉफ्ट होंठ अब हैं एक कदम दूर, घर पर आसानी से बनाएं लिप मास्क

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel