Easy Way to Clean Grass Broom: घर की सफाई में सबसे जरूरी चीज़ होती है झाड़ू. लेकिन नई घास की झाड़ू से अक्सर भूसी झड़ने लगती है, जिससे घर और ज्यादा गंदा हो जाता है. कई बार झाड़ू की भूसी इतनी अधिक हो जाती है कि हर कोना धूल से भर जाता है. ऐसे में जरूरी है कि झाड़ू को सही तरीके से साफ किया जाए ताकि वह लंबे समय तक टिके और सफाई में असरदार साबित हो.
3 Easy Way to Clean Grass Broom: झाड़ू की भूसी साफ करने के 3 आसान और असरदार टिप्स

1. गुनगुने पानी में धोएं
नई झाड़ू को भूसी से मुक्त करने का सबसे सरल उपाय है उसे गुनगुने पानी में कुछ देर के लिए भिगो देना. इसके लिए आप एक बाल्टी में हल्का गर्म पानी भरें और उसमें झाड़ू को 10-15 मिनट तक डुबोकर रखें. इससे घास नरम हो जाती है और उसमें जमा भूसी निकलने लगती है. उसके बाद झाड़ू को बाहर निकालकर अच्छे से झाड़ लें और सूखने के लिए खड़ा कर दें.
2. कपड़े धोने वाले ब्रश से करें कंघी
झाड़ू की भूसी साफ करने के लिए आप कपड़े धोने वाले ब्रश या पुराने टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. झाड़ू की घास को नीचे से ऊपर की ओर ब्रश करें जैसे बालों में कंघी की जाती है. इससे घास की जड़ों में फंसी भूसी बाहर निकल जाती है और झाड़ू साफ और टिकाऊ बनती है.
3. सूखी झाड़ू को हाथों से रगड़ें और झाड़ें
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो झाड़ू को सूखा ही लें और खुले में खड़े होकर उसे दोनों हाथों से नीचे से ऊपर की ओर रगड़ें. इसके बाद झाड़ू को जमीन पर हल्का-हल्का मारें या हवा में झाड़ें. इस प्रक्रिया से भी भूसी काफी हद तक निकल जाती है. आप चाहें तो इसके बाद झाड़ू को एक बार फिर से साफ कपड़े से पोंछ सकते हैं.
झाड़ू की सही देखभाल से न सिर्फ उसका जीवन बढ़ता है बल्कि घर की सफाई भी ज्यादा प्रभावशाली होती है. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी झाड़ू को भूसी-मुक्त और टिकाऊ बना सकते हैं.
Also Read: Baby Toys Cleansing Tips: बच्चों के खिलौने को ऐसे करें साफ, जानें आसान टिप्स
Also Read: Bedroom Essential Tips: जानें कितने दिन में बदलें चादरें और तकिये का कवर
Also Read:Significance of Buying Peacock Feather on Diwali: दिवाली पर इन शुभ कारणों से खरीदे जाते हैं मोरपंख