Eye Care Tips: कई बार बढ़ती उम्र की वजह से तो कई बार किन्हीं अन्य कारणों से भी हमारे आंखों की रोशनी कम होती चली जाती है. जब आंखों की रोशनी कम होने लगती है तो ऐसे में हम घबरा जाते हैं और सोचने लगते हैं कि आखिर अब करें तो करें क्या. कई बार हम डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो कई बार घरलू नुस्खों को अपनाना शुरू करते हैं. आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है अगर आप आंखों की रोशनी के घटने या फिर आंखों के कमजोर होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने डायट में शामिल करते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी बेहतर हो सकती है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
खट्टे फलों का सेवन
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखों की रोशनी बरकरार रहे तो ऐसे में आपको अपने डायट में खट्टे फलों को जरूर शामिल करना चाहिए. खट्टे फलों में विटामिन-सी पाया जाता है जिस वजह से इनके सेवन से आपकी आंखों की रोशनी बेहतर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते नींबू पानी पीने का सही समय, क्या आपको है पता?
ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मयों में अब नहीं रहेगा लू लगने का खतरा, शरीर को ठंडा रखने के लिए डायट में शामिल करें ये चीजें
ड्राई फ्रूट्स का सेवन
अगर आप अपनी आंखों की रोशनी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ड्राई फ्रूट्स जैसे कि काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता और मखाना जैसी चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए. इन चीजों में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं.
गाजर भी है फायदेमंद
गाजर का सेवन आपकी आंखों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन-ए और सी के साथ ही कई तरह के मिनरल्स भी पाए जाते हैं. जब आप नियमित तौर पर इसका सेवन करते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी बेहतर हो जाती है.
आंखों के लिए मछली फायदेमंद
अगर आप अपनी आंखों की रोशनी को बढ़ती उम्र में भी बरकरार रखना चाहते हैं तो इसके लिए मछली से बेहतर और कुछ भी नहीं है. मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो आपकी आंखों के रेटिना को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं भिंडी, साइड इफेक्ट जानकर घूम जाएगा दिमाग
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.