24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी में सिर्फ स्किन ही नहीं, आंखों को भी चाहिए एक्स्ट्रा केयर, धूप में ऐसे करें देखभाल 

Eye Care: गर्मियों में आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत अच्छे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप आंखों का धूप से बचाव कर सकते हैं.

Eye Care: गर्मियों का मौसम धूप, पसीना और लू लेकर आता है, जिससे चेहरे और बॉडी के साथ-साथ आखों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा, गर्मियों की तेज धूप, UV किरणें आपकी आंखों की सेल्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे आंखों में जलन, पानी आना या आंखों का लाल होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में में हमें अपनी आंखों की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि आंखों की देखभाल कैसे करें?

आंखों की एक्सरसाइज करें 

अपने बॉडी को सही और फिट रखने के लिए जितना एक्सरसाइज जरूरी है, उतना ही हमें अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए मसाज और एक्सरसाइज करना भी है. इससे आप बहुत जल्द आंखों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Health Tips: फलों का राजा ही नहीं, इसके पत्ते भी हैं सेहत के लिए कमाल 

आंखों की सफाई बनाए रखें

गर्मियों में पसीना और धूल के कारण आंखों में जलन हो सकता है जिससे आंख आना (लाल और चिपचिपी आंखें) जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके लिए आपको दिन में 2 से 3 बार ठंडे पानी से आंखों को धोना चाहिए. 

मोबाइल लैपटॉप से बनाए दूरी 

गर्मियों में त्वचा के साथ-साथ हमारी आंखें भी ड्राई हो जाती हैं, जिससे जलन और खुजली होती हैं. इसके लिए आप अधिक मात्रा में पानी पिएं और ज्यादा स्क्रीन टाइम से बचाव करें.  

UV प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस पहनें

जब भी आप घर से बाहर निकलें तो सनग्लासेस का इस्तेमाल करें. यह तेज धूप से आपकी आंखों की सुरक्षा करने में असरदार होता है. इसके अलावा, आप स्टॉल, हैट या कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं.   

अच्छा आहार लें 

गर्मियों में जितना अच्छा खाना खाएंगे उतनी ही आपकी बॉडी अच्छा काम करेगी. ऐसे में आंखों को स्वस्थ रखने के लिए खान पान को बेहतर बनाना पड़ेगा. इसके लिए आप गाजर, पालक, ब्रोकली, खीरा, नींबू और ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम और अखरोट खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Juice Benefits: सुबह की शुरुआत करें इस जादुई जूस से, सेहत में आएगा जबरदस्त बदलाव 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel