23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Face Tan: जून की कड़कड़ाती धूप में हो गई है टैनिंग? इन घरेलू नुस्खों से पाएं दमकता चेहरा!

Face Tan: जून की तेज धूप से हुई टैनिंग को दूर करना चाहते हैं? तो आप इन आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. दही-बेसन, एलोवेरा-नींबू और खीरे का रस जैसे नुस्खों से दमकता हुआ चेहरा वापस पा सकते हैं, वो भी बिना महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट के. पढे़ं पूरी खबर…

Face Tan: जून का महीना आते ही गर्मी अपने चरम पर होती है. चिलचिलाती धूप और तेज़ गर्म हवाएं न सिर्फ शरीर को थका देती हैं, बल्कि चेहरे की चमक भी छीन लेती हैं. इस मौसम में धूप में बाहर निकलना मजबूरी हो जाता है, और इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर दिखता है, टैनिंग के रूप में. टैनिंग से चेहरा मुरझाया हुआ और बेजान लगने लगता है. ऐसे में हम सोचते हैं कि महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट ही इसका हल हैं, लेकिन सच तो ये है कि इसके आसान उपाय हमारे घर में ही मौजूद हैं.

दही और बेसन का जादुई फेसपैक

बचपन से हमारी दादी-नानी हमें दही और बेसन के पैक लगाने की सलाह देती आई हैं. एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की गहराई से सफाई करता है और बेसन डेड स्किन हटाकर त्वचा को निखारता है. ये फेसपैक टैनिंग हटाने के साथ-साथ चेहरा भी फ्रेश बना देता है.

एलोवेरा और नींबू का असरदार मिश्रण

एलोवेरा को स्किन का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. इसमें ठंडक पहुंचाने वाले तत्व होते हैं, जो जलन और सूजन को कम करते हैं. इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं. नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा की रंगत को सुधारता है और टैनिंग हटाने में मदद करता है. लेकिन ध्यान रहे, इसे लगाने के बाद धूप में ना निकलें.

खीरे का ठंडक भरा रस

धूप के असर को कम करने के लिए खीरे का रस बहुत लाभकारी होता है. खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. खीरे में मौजूद पानी और विटामिन्स स्किन को हाइड्रेट करते हैं और उसका खोया निखार लौटाते हैं.

ALSO READ: Bihar News: इस जिले में शुरू हुआ फोरलेन पुल का निर्माण, 52 करोड़ की लागत

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel