Fake Wedding 2025: शादी का मतलब होता है दो लोगों का साथ, जिसमें प्यार, जिम्मेदारी और परंपराएं होती हैं. भारत में शादी को हमेशा से बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है, जहां रिश्तों की मिठास और परंपराओं की गरिमा झलकती है. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक नया और चौंकाने वाला ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसे ‘फेक वेडिंग’ कहा जाता है. इस ट्रेंड में ना असली दूल्हा-दुल्हन होते हैं, ना कोई फेरे, फिर भी भव्य सजावट और धमाल मचता है. खासकर युवा इसे अपनी पहचान और मजे का तरीका बना रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों ये नकली शादी इतनी तेजी से फैल रही है? चलिए, इस नए ट्रेंड के पीछे की कहानी जानते हैं.

फेक वेडिंग क्या होती है?
सोचिए, एक शादी जैसा माहौल जहां ढोल-नगाड़े बज रहे हों, मेहमान खुश हों, लेकिन असली शादी न हो रही हो. इसे ही फेक वेडिंग कहते हैं. इसमें दूल्हा-दुल्हन असली नहीं होते, न ही शादी के फेरे होते हैं. ये सिर्फ एक मजेदार पार्टी होती है, जिसमें लोग दिखावे और मस्ती के लिए शादी जैसा जश्न मनाते हैं. फेक वेडिंग में असली प्यार या जिम्मेदारी नहीं होती, बस खुशी और नया अनुभव होता है.
फेक वेडिंग भारत में क्यों हो रहा वायरल?
आज की नई जनरेशन को कुछ अलग चाहिए, कुछ ऐसा जो दिखे भी हटकर और लगे भी मजेदार. शादी तो सब करते हैं, लेकिन बिना शादी के शादी जैसा जश्न? बस यही आइडिया बना फेक वेडिंग को वायरल. सोशल मीडिया पर स्टाइलिश फोटो, रील्स और सबका ध्यान पाने के लिए लड़के-लड़कियां फेक वेडिंग प्लान कर रहे हैं. ना कोई ससुराल, ना फेरे, सिर्फ मस्ती, मेकअप और म्यूजिक. दोस्त जुटते हैं, मंडप सजता है और कैमरा चालू होता है. बस इतना काफी है आज की पीढ़ी के लिए फेमस होने के लिए. यही वजह है कि ये ट्रेंड पूरे भारत में छा गया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेक वेडिंग ट्रेंड आज की नई पीढ़ी की सोच को दिखाता है. ये ट्रेंड इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि युवा कुछ नया और हटकर करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह उन्हें ऐसे अनोखे आइडिया की ओर खींच रही है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसमें क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट तो है, लेकिन इससे रिश्तों की गंभीरता कहीं ना कहीं कम हो सकती है. उनका कहना है कि मस्ती करना गलत नहीं है, लेकिन शादी जैसे रिश्तों को सिर्फ शो बना देना सही नहीं.
ये भी पढ़ें: Payal Designs 2025: पायल के बिना सावन का श्रृंगार अधूरा, देखें मार्केट में आए 2025 के नए और खूबसूरत पायल डिजाइंस
ये भी पढ़ें: Shahi Paneer Without Onion Garlic: बिना लहसुन-प्याज के बनाएं पनीर बटर मसाला, स्वाद ऐसा कि हर कोई कहे वाह
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.