Father’s Day 2025:जून के तीसरे संडे को फादर्स मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पिता को खास महसूस करवाने के लिए कुछ भी करते है. आइस में खाने से लेकर उनके लिए गिफ्ट इन सभी चीजों को लेकर वो काफी ज्यादा मेहनत करते है. पिता को धन्यवाद कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि पिता जो भी करते हैं हमारे लिए उसका भर हम कभी नहीं उतार सकते हैं. ऐसे में अपने पिता को और भी खास महसूस करवाने के लिए आप उनके लिए फादर्स डे के दिन कुछ ऐसा भी कर सकते हैं जो कि उनके दिन को और भी खास बना सकते हैं. इसके लिए कुछ आइडिया यहाँ है जो कि आपकी मदद कर सकती है.
सलून में करें बुकिंग
पापा को हमारे लिए सब कुछ कारण का वक्त होता है लेकिन अपने लिए उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं होता है. ऐसे में फादर्स डे के दिन अगर आप अपने पापा के लिए सलून में बुकिंग करके उन्हें वहां भेजेंगे तो उनकी थकान को दूर होगी.
रेस्तरां में करें बुकिंग
पापा सबको बाहर खाना खिलन के लिए लेकर जानें के लिए हमेशा तैयार हो जाते हैं. लेकिन जब भी उनको खुद के लिए जानें बोलो तो वो मना कर देते हैं. ऐसे में आज शाम को एक टेबल बुक करके उनके पसंद के खाने को ऑर्डर करके उन्हें खुश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Father’s Day 2025: इस फादर्स डे हैंड मेड कार्ड के जरिए पापा से कहिए अपने दिल की बात
पसंद के तोहफा दें
अपने पापा को तोहफा देना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उनके लिए चीजें पसंद करने में हमें दिक्कत नहीं होती है. तोहफा उन्हे पसंद आने पर परेशानी होती है. ऐसे में बहुत ध्यान रखते हुए उन्हें आप उनके पसंद का तोहफा दे सकते हैं. जैस की शर्ट, जूते,कस्टमाइज पेन इत्यादि.
यह भी पढ़ें: Father’s Day 2025: जून में इस दिन क्यों मनाते हैं फादर्स डे, जानिए इसके पीछे का इतिहास
घर को करें डेकोरेट
जब भी पापा ऑफिस से घर आएंगे और उन्हें घर में फादर्स डे के लिए कुछ खास सजा हुआ मिलें तो उन्हें बेहद खुशी होगी. इसक लिए आप किसी डेकोरेटर से मदद ले सकते हैं या फिर खुद से भी सजा सकते है. बलून और पर्दों की मदद से या फिर टूनी लाइट की मदद ले सकते हैं.