Feng Shui Tips: घर और आस-पास के सभी जगहों पर लोगों को सकारात्मक जीवन चाहिए होता है. लेकिन कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी लोगों की नौकरी और व्यापार में तरक्की नहीं होती है. इसके लिए लोग बहुत सारी चीजें करते हैं लेकिन फिर भी कुछ ठीक नहीं होता है. फेंगशुई के अनुसार तरक्की के लिए कुछ उपाय होते हैं जो कि आपकी तरक्की में मदद कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कौन से हैं वो उपाय जो आपकि किस्मत बदल सकते हैं.
फेंगशुई घंटी
फेंगशुई के अनुसार कटकटी हुई घंटियों का विशेष महत्व होता है. घर के दरवाजे और खिड़कियों में फेंगशुई घंटी को टाँगने पर वातावरण बहुत ही सकारात्मक और खुशनुमा होता है. समय-समय पर जब घंटियां बजती हैं तो घर का माहौल ऊर्जा से भर जाता है.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत और कारोबार
डॉल्फिन मछली
फेंगशुई के नियमों मे डॉल्फिन मछली को काफी शुभ माना जाता है. मछली को घर के कॉर्नर एन रखना चाहिए. नौकरी, व्यापार में तरक्की और दंपती जीवन में सुख के लिए डॉल्फिन मछली का जोड़ा रखना काफी ज्यादा शुभ होता है. इसे अपने लिविंगरूम में रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर के हर कोने में लाएं समृद्धि, फेंगशुई के ये नियम बदल सकते हैं आपका जीवन!
ड्रैगन मछली
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए फेंगशुई में ड्रैगन मछली को बहुत महत्व दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि सुनहरी ड्रैगन मछली घर की आर्थिक संपन्नता को बढ़ाने में मदद करती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.