23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flowers For Balcony Decor: घर की बालकनी में लगाएं ये 5 फूलों के पौधे, सुंदर भी और तेजी से उगते भी

Flowers For Balcony Decor : अगर आप भी अपनी बालकनी को नेचुरल और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ये फूलों के पौधे जरूर ट्राई करें.

Flowers For Balcony Decor: अगर आप अपने घर की बालकनी को नेचुरल ब्यूटी से सजाना चाहते हैं, तो फूलों के पौधे सबसे अच्छा ऑप्शन हैं. ये ना सिर्फ आपके स्पेस को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी और फ्रेशनेस का एहसास भी कराते हैं. खास बात ये है कि कुछ फूल ऐसे होते हैं जो बहुत जल्दी उगते हैं और देखभाल में भी आसान होते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे फूलों के पौधों के बारे में जिन्हें आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं:-

T
Flowers for balcony decor: घर की बालकनी में लगाएं ये 5 फूलों के पौधे, सुंदर भी और तेजी से उगते भी 7

– गुलाब

गुलाब फूलों का राजा कहा जाता है और बालकनी के डेकोर के लिए परफेक्ट चॉइस है. यह पौधा छोटे गमलों में भी आसानी से उग जाता है. रोज प्लांट को सूरज की रोशनी बहुत पसंद होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 4-5 घंटे धूप मिले. रोज के कई कलर ऑप्शन होते हैं, जिससे आप बालकनी को कलरफुल बना सकते हैं.

Genda
Flowers for balcony decor: घर की बालकनी में लगाएं ये 5 फूलों के पौधे, सुंदर भी और तेजी से उगते भी 8

– गेंदा

गेंदा एक ऐसा फूल है जो तेजी से उगता है और देखभाल में बहुत कम मेहनत लेता है. इसकी खुशबू मच्छरों को भी दूर रखती है. गेंदा पौधा गर्मी और ठंडी दोनों मौसम में टिक जाता है और इसकी ब्राइट ऑरेंज और येलो कलर बालकनी को एकदम फ्रेश लुक देते हैं.

8D7E80Ef 702C 47E2 Bdd3 35Feecb0Ef72
Flowers for balcony decor: घर की बालकनी में लगाएं ये 5 फूलों के पौधे, सुंदर भी और तेजी से उगते भी 9

– पिटूनिया

अगर आप बालकनी में थोड़ा वेस्टर्न टच चाहते हैं, तो पिटूनिया एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये फूल कई रंगों में आते हैं और हैंगिंग बास्केट्स में बहुत अच्छे लगते हैं. पिटूनिया को थोड़ी-थोड़ी धूप और पानी चाहिए होता है, और ये बहुत जल्दी फूल देता है.

Chamk
Flowers for balcony decor: घर की बालकनी में लगाएं ये 5 फूलों के पौधे, सुंदर भी और तेजी से उगते भी 10

– चमेली

चमेली के फूलों की खुशबू आपके मूड को फ्रेश कर देगी। ये पौधा बालकनी की रेलिंग्स या वॉल्स के पास लगाया जा सकता है क्योंकि इसकी बेलें चढ़ती हैं. चमेली गर्मी में ज्यादा फूल देती है और इसकी देखभाल भी आसान होती है.

Dbg
Flowers for balcony decor: घर की बालकनी में लगाएं ये 5 फूलों के पौधे, सुंदर भी और तेजी से उगते भी 11

– पोर्टुलाका

इसे ‘9 बजे’ का फूल भी कहा जाता है क्योंकि इसके फूल सुबह 9 बजे के आसपास खिलते हैं. पोर्टुलाका पौधा गर्मियों के लिए परफेक्ट है और इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है. इसकी मोटी पत्तियां और कलरफुल फूल बालकनी को एक मिनी गार्डन का फील देते हैं.

यह भी पढ़ें : Decor Tips : सिर्फ कुछ बदलावों से पाएं इंस्टा-वर्थी रूम, कीजिए फॉलो

यह भी पढ़ें : Cleaning Tips : गर्मी के मौसम में सफाई है बेहद जरूरी, ऐसे करें शुरू सारे मच्छर भाग जाएंगे

यह भी पढ़ें : Tounge Twister Dialogue : रोजाना प्रैक्टिस करें ये 10 टंग ट्विस्टर डायलॉग, प्रोनन्सिएशन होगी अच्छी

अगर आप भी अपनी बालकनी को नेचुरल और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ये फूलों के पौधे जरूर ट्राई करें. ये ना केवल दिखने में खूबसूरत होते हैं, बल्कि मेंटेनेंस में भी आसान हैं और आपके घर को देंगे एक फ्रेश और पॉजिटिव वाइब.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel