23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friendship Day 2025: बेस्ट फ्रेंड है दूर? तो ऐसे बनाए रखें दिल का कनेक्शन

Friendship Day 2025: दोस्त अगर दूर हो आप दोस्ती को बनाए रखने के लिए कुछ स्टेप ले सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपका दोस्ती का रिश्ता भी गहरा होगा. तो आइए जानते हैं इस बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से.

Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा खास और अनमोल रिश्ता है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में अहमियत रखता है. अगस्त के महीने में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को ये दिन मनाया जाता है. ये दिन दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करता है. जीवन में हम जैसे आगे बढ़ते हैं तो काम या पढ़ाई के कारण दूर जाना पड़ता है और दोस्ती को बनाए रखना एक चुनौती हो सकता है. ऐसे में पहले जैसी मुलाकातें, साथ बैठकर हंसना और हर छोटी-बड़ी बात शेयर करना मुश्किल हो जाता है. इन टिप्स को करें फॉलो और अपने पुराने दोस्तों से जुड़ें और पुरानी यादों को ताजा करें. 

एक दूसरे से बात करें 

आज के डिजिटल युग में आप किसी इंसान से आसानी से जुड़ सकते हैं भले ही वे आपसे बहुत दूर हो. अगर आपके दोस्त आपसे दूर रहते हैं तो आप उनके साथ रेगुलर कम्युनिकेशन रखें. आप हफ्ते दो हफ्ते में बात कर लें. आप बीच-बीच में चैट या वीडियो कॉल भी जरूर करें. दोस्त की बातों को सुने और समझें. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: दोस्ती को करें सेलिब्रेट खास गिफ्ट्स के साथ, फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल

सरप्राइज विजिट 

आप अपने दोस्त के लिए सरप्राइज प्लान करें. आप किसी दिन दोस्त से मिलने के लिए सरप्राइज विजिट करें. आप दोस्त के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप उन्हें कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी दे सकते हैं. 

ऑनलाइन साथ में टाइम बिताएं

आप अपने दोस्त के साथ ऑनलाइन गेम्स खेलकर टाइम स्पेंड कर सकते हैं. ये एक अच्छा ऑप्शन है और इससे आपकी बॉन्डिंग भी मजबूत होगी. 

चीजों को याद रखें 

दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए छोटे-छोटे एफर्ट भी बहुत मायने रखते हैं. आप दोस्त के लाइफ से जुड़े हुए स्पेशल डेट को याद रखें. उनके खास दिनों को याद रखना दिखाता है कि आप उनकी खुशी में शामिल हैं. आप इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए एक दिल छू लेने वाला छोटा सा मैसेज या वीडियो ग्रीटिंग भी भेज सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day: दोस्ती या दिखावा? सच्चे और नकली दोस्तों में फर्क ऐसे करें

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel