Friendship Day Shayari 2025: दोस्त वो होता है जो खुशी और गम दोनों में साथ निभाता है.इस फ्रेंडशिप डे पर हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां जो यारी-दोस्ती के रिश्ते को और भी खास बना देंगी.ये दिल को छू लेने वाली शायरी आपके दोस्तों के लिए बेहतरीन तोहफा साबित होगी.आइए अपनी यारी को इन खूबसूरत लफ्जों से और भी मजबूत बनाएं.
दिल को छू लेने वाली टाॅप शायरियां
दोस्ती का रिश्ता है बड़ा खास,
दिल से दिल को जोड़ता है ये पास
साथ तुम्हारा मिले यूं ही हमेशा,
दोस्ती रहे हमेशा दिल के आसपास.
दोस्ती वो नाम है जिसपे हमेशा भरोसा रहता है,
हर गम में, हर खुशी में साथ निभाना रहता है
तुम जैसे दोस्त मिल जाएं जिंदगी में,
तो सफर भी कितना खूबसूरत बन जाता है.

दोस्ती की मिसाल भी क्या खूब होती है,
हर दुख-सुख में साथ होती है
इस दोस्ती को निभाना है यूं ही,
चाहे वक्त बदल जाए या मौसम हो कोई भी.
तू है तो मेरी दुनिया में रंग हैं,
तेरे बिना ये जिंदगानी अधूरी सी लगती है
दोस्त के बिना क्या है ये ज़िंदगी,
तू साथ रहे तो हर बात में मिठास लगती है.

सच्ची दोस्ती मिलती है कम लोगों को,
जिसे निभाए वो भगवान से कम नहीं होता
तुम्हारे जैसे दोस्त मिले जो हमें,
तो जिंदगी का हर पल सुनहरा हो जाता है.
दोस्ती वो नहीं जो वक्त के साथ हो,
दोस्ती तो वो है जो दिल से दिल तक हो
सच्चा दोस्त वही जो हर वक्त साथ दे,
उस रिश्ते को सलाम जो उम्र भर साथ रहे
दोस्ती का है ये अनमोल रिश्ता,
हर खुशी में साथ, हर गम में साथ।
सच्चे दोस्त की है यही बात,
जो साथ चले हर कठिन राह.

संग तुम्हारे बिताए वो पल याद आते हैं,
हँसी और मस्ती से दिल खिल जाते हैं।
ख़ुशियों के हो जश्न, ग़म हो दूर रहे,
ऐसे ही दोस्ती का रिश्ता यूं ही बना रहे
दोस्ती के बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगे,
तुम जैसा दोस्त मिला तो खुशियां बहुत मिले
चलो मनाएं आज ये खास दिन,
मिलकर गाएं दोस्ती के गीत
ये भी पढ़े : Summer Water Intake Tips: गर्मियों में भी अगर आप कम पानी पी रहें हैं तो हो जायें सावधान
ये भी पढ़े : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन
ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आपको भी सर्दियों में लगती है गर्मी, तो हो जायें सावधान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.