22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fruit Jam: बिना केमिकल ताजे फलों से घर पर बनाएं टेस्टी फ्रूट जैम 

Fruit Jam: आज हम आपको घर पर रखे फ्रूट से जैम बनाने के बारे में बताएंगे. घर में बना फ्रूट जैम सिर्फ टेस्टी नहीं होता, बल्कि इसे सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसे आप सुबह के नाश्ते में ब्रेड के साथ या बच्चों के टिफिन में दे सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे घर में बनाने के बारे में अच्छे से.

Fruit Jam: फ्रूट जैम एक मीठा और स्वादिष्ट डिश है, जो बच्चों से लेकर बड़े बहुत चाव के साथ खाते हैं. अक्सर बाजार में मिलने वाले जैम में केमिकल्स होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर फ्रूट जैम बनाने के बारे में बताने जा रहें है. ये न केवल स्वादिष्ट और टेस्टी होता है, बल्कि हमारे सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है.  आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने विधि के बारे में अच्छे से. 

फ्रूट जैम बनाने की सामग्री (Ingredients for making fruit jam)

  • ताजे फल – 2 कप कटे हुए (आम, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, या अंगूर)
  • चीनी -1 कप 
  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • पानी – 1 कप 

यह भी पढ़ें: Rajbhog Ice Cream: स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे बाजार का स्वाद, बिना झंझट के घर पर बनाएं शाही राजभोग आइसक्रीम

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन

फ्रूट जैम बनाने की विधि (How to make Fruit Jam)

  • सबसे पहले एक बर्तन में फल, चीनी और पानी डालकर, गैस में धीमी आंच पर पकने दें. फिर इसे बीच-बीच में चलाते रहें. 
  • जब फल नरम हो जाएं, तो इसे कड़छी या मैशर की मदद से मसलते रहें. 
  • अब इसमें ऊपर नींबू का रस डालें. 
  • अब इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए. 
  • इसके बाद जैम तैयार है या नहीं, ये देखने के लिए इसे प्लेट पर थोड़ा सा डालें और उसे उंगली से हल्का सा हिलाएं. अगर वह चिपका रहेगा तो आपका जैम बनकर तैयार है. 
  • अब तैयार जैम को ठंडा होने दें और इसे साफ, सूखे कांच के जार में भर लें. 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel