23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadgets For Father’s Day: पापा के लिए बजट में परफेक्ट गैजेट्स, फादर्स डे के लिए टॉप गिफ्ट आइडियाज

Gadgets For Father’s Day: इस आर्टिकल में जानिए कुछ खास और बजट-फ्रेंडली गैजेट्स के गिफ्ट आइडियाज जो आपके पापा के लिए होंगे खास.

Gadgets For Fathers Day: हर बच्चे के लिए उसका पापा एक हीरो होता है. जो बिना कुछ कहे हमेशा साथ खड़ा रहता है. फादर्स डे पर अपने इसी सुपरडैड को कुछ ऐसा गिफ्ट दीजिए जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला दे. अगर आपका बजट कम है तो भी चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आजकल ऐसे कई स्मार्ट गैजेट्स मौजूद हैं जो कम कीमत में भी पापा के बहुत काम आ सकते हैं. ये गिफ्ट्स न सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि बहुत यूजफुल भी हैं. इस आर्टिकल में जानिए कुछ खास और बजट-फ्रेंडली गैजेट्स के गिफ्ट आइडियाज जो आपके पापा के लिए होंगे खास.

Gadgets For Father’s Day: फिटनेस बैंड

अगर पापा अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं तो फिटनेस बैंड एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. इससे वो अपने कदम, नींद और हार्ट रेट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. यह बजट में आता है और रोजमर्रा की सेहत की निगरानी में मदद करता है.

Gadgets For Father’s Day: वायरलेस ईयरबड्स

अगर पापा को गाने सुनना या फोन पर बात करना पसंद है तो वायरलेस ईयरबड्स बहुत काम की चीज है. इससे उन्हें बिना आराम से म्यूजिक या कॉल्स का मजा मिलेगा. ये छोटे, स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली होते हैं.

ये भी पढ़ें: Father’s Day Gift Ideas: फादर्स-डे पर करें पापा को सरप्राइज, इन खास गिफ्ट्स के साथ

ये भी पढ़ें: Mango Cake Recipe: आम से बनाएं ये झटपट टेस्टी केक, जो आपके खास दिन को बना देगा सुपरस्पेशल

Gadgets For Father’s Day: स्मार्ट टेबल लैंप

अगर पापा को रात में पढ़ना पसंद है या वो ऑफिस वर्क करते हैं तो स्मार्ट टेबल लैंप एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें ब्राइटनेस कंट्रोल और टच फीचर भी होता है. यह दिखने में सुंदर और काम में बहुत आसान होता है.

Gadgets For Father’s Day: ब्लूटूथ स्पीकर

पापा अगर पुराने गानों के शौकीन हैं तो एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर उन्हें जरूर पसंद आएगा. इससे वो कभी भी, कहीं भी अपने फेवरेट गाने सुन सकते हैं. यह हल्का, आसान से कैरी होने वाला और बजट में आता है.

Gadgets For Father’s Day: मोबाइल स्टैंड विद चार्जिंग पोर्ट

पापा अगर मोबाइल ज्यादा यूज करते हैं तो ये गिफ्ट बहुत काम का है. इसमें मोबाइल रखने की जगह होती है और साथ ही चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है. ऑफिस टेबल या बेडसाइड पर रखने के लिए यह एक परफेक्ट गैजेट है.

Gadgets For Father’s Day: पावर बैंक

ट्रैवल या रोजमर्रा की जिंदगी में पावर बैंक बहुत काम आता है. पापा अपने फोन को कहीं भी और कभी भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. यह छोटा, हल्का और बजट में मिलने वाला गैजेट है.

ये भी पढ़ें: Chinese Pakoda Recipe: झटपट बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी चाइनीज पकोड़े, शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन

ये भी पढ़ें: Soya Fried Rice Recipe: डिनर में चाहिए हेल्दी और टेस्टी ट्विस्ट? झटपट बनाएं ये सोया फ्राइड राइस और सबको करें खुश

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel