Gardening Tips: आजकल कई लोग फ्लैट में रहते हैं और जगह कम होने के कारण पेड़ पौधे को लगाना और केयर करना मुश्किल होता है. जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है वे बालकनी में गमले में पौधे को लगाते हैं. इस तरह से गार्डनिंग भी कर पाते हैं और आपके बालकनी के लुक को भी और बढ़ा देते हैं. गमले में आप कुछ ऐसे पौधों को लगा सकते हैं जिनमें सुंदर फूल आते हो. ये आपके बालकनी को एक अच्छा लुक देता है और शाम के टाइम में आप बालकनी में बैठकर कुछ समय खुद को दे पाएंगे. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जिसे आप आसानी से घर में लगा सकते हैं.
गेंदा का पौधा

गेंदा का पौधा को आप आसानी से गमले में लगा सकते हैं. इसकी देखभाल में कम मेहनत लगती है. इसके लिए धूप की जरूरत होगी और इसमें आप टाइम पर पानी डालें. इसके नारंगी और पीले रंग के फूल आपके बालकनी में काफी खूबसूरत दिखाई देंगे.
गुड़हल का पौधा

आप गुड़हल के पौधे को भी गमले में लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए आप एक बड़े गमले का इस्तेमाल करें. पौधा अच्छे से बढ़े इसके लिए आप मिट्टी, पानी और धूप का खास ख्याल रखें. पौधे की ग्रोथ के लिए समय पर खाद भी डालें. ये कई रंगों में आते हैं जो आपकी बालकनी की सुंदरता बढ़ाने में मददगार है.
गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बरसात में तुलसी के पौधे की देखभाल है आसान, अपनाएं ये असरदार उपाय
यह भी पढ़ें: Monsoon Plant Care Tips: बरसात का मौसम और पौधों के खराब होने की टेंशन? इन टिप्स से करें बेहतर देखभाल
रेन लिली का पौधा

बरसात के मौसम में रेन लिली के पौधे को लगा सकते हैं. गमले में लगे ये फूल काफी सुंदर लगते हैं. ये अलग रंगों में आते हैं. अगर आप भी पौधा लगाने का शौक रखते हैं तो आप रेन लिली को जरूर लगाएं.
सदाबहार को लगाएं

बालकनी के लुक को और बढ़ाने के लिए आप सदाबहार के पौधे को गमले में लगा सकते हैं. ये प्लांट भी अलग रंगों में आते हैं.
यह भी पढ़ें: Gardening Mistakes to Avoid: बालकनी में नहीं बढ़ रहे पौधे? ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार