Ginger Plant Gardening Tips: अदरक का इस्तेमाल खाने में बहुत आम है. ये खाने के स्वाद को बढ़ाता है साथ ही औषधीय गुणों से भी भरपूर है. हेल्थ के लिए भी अदरक का इस्तेमाल अच्छा होता है. सर्दी जुकाम से राहत पाने के लिए इस्तेमाल होता इन सब वजहों से अदरक का यूज किचन में बहुत आम है. आप घर पर भी अदरक को उगा सकते हैं और ताजी अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी घर अपर गार्ड्निंग करने का शौक रखते हैं तो आप अदरक को अपने घर के गार्डन में जरूर लगाएं. इस आर्टिकल से जानते हैं अदरक को लगाने के आसान टिप्स के बारे में.
इस तरह से लगाएं
अदरक को आप बीज से भी तैयार कर सकते हैं. लेकिन, सबसे आसान तरीका है घर में अगर अदरक हो तो उसे अंकुरित कर के आप इसे लगा सकते हैं. अंकुरित अदरक को आपको मिट्टी में 2 से 3 इंच तक लगाना है. इस बात का ख्याल रखें जहां से अंकुर निकल रहे हैं इसे ऊपर की ओर रखें.
यह भी पढ़ें: Paan Plant Gardening Tips: अब घर में लगाएं पान का पौधा, इन टिप्स की लें मदद
मिट्टी का रखें ध्यान
किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी और उपजाऊ मिट्टी जरूरी है. अगर मिट्टी सही नहीं है तो पौधा बढ़ नहीं पाता है. अदरक के पौधे को लगाने के लिए आप ऐसी मिट्टी को लें जिससे पानी निकासी में आसानी हो. इसके लिए ढीली मिट्टी लें. इसमें आप खाद या वर्मी कंपोस्ट को डालें. अदरक को लगाने के लिए आप बड़े गमले का इस्तेमाल करें. मिट्टी में थोड़ी नमी हो. अब इसमें आप अदरक के टुकड़ों को डालें हल्की मिट्टी डालें और ऊपर से पानी को छिड़क दें.
धूप का रखें ध्यान
अदरक के पौधे को धूप की जरूरत होती है. अदरक के पौधे को आप कुछ घंटों के लिए धूप में रखें. पानी किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है. जब मिट्टी सूख जाए तब आप इसमें पानी डालें और ज्यादा पानी डालने से बचें.
यह भी पढ़ें: Spinach Plant Gardening Tips: बालकनी में उगाएं ताजा पालक, इन टिप्स का करें इस्तेमाल