24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Glowing Skin Tips: चेहरे पर लाएं कुदरती निखार, पपीते से बनाएं ये ग्लोइंग स्किन फेस मास्क 

Glowing Skin Tips: अगर आप भी अपनी स्किन पर नेचुरल चमक और खूबसूरती लाना चाहते हैं, तो ये पपीते से बना फेस मास्क एक बार जरूर इस्तेमाल करें. आइए जानते हैं इसे बनाने, लगाने और फायदे के बारे में.

Glowing Skin Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करे, लेकिन धूल, धूप, गंदगी और काम के थकान के कारण स्किन रूखी और काली लगने लगती हैं. ऐसे में आप केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय नेचुरल उपाय कर अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. चेहरे में पका हुआ पपीता का फेस मास्क लगाना बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट, चमकदार और मुलायम बनाने में बहुत मदद करते हैं. 

ग्लोइंग मास्क कैसे बनाएं?

ग्लोइंग फेस मास्क बनाने के लिए आप पका हुआ पपीता के 7-8 टुकड़े कर लें, अब इसमें नेचुरल शहद 1 चम्मच डालकर अच्छे से मिक्स करें. फेस मास्क बनकर तैयार है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स

चेहरे पर मास्क कैसे लगाएं? (Mask Apply Method)

  • सबसे पहले अपने चेहरे और गर्दन को अच्छे से साफ कर लें. 
  • अब बने हुए मास्क को अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट रखकर सूखने के लिए छोड़ दें. 
  • मास्क अच्छे से सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. 
  • बाद में आप साफ तौलिये से चेहरा पोछें और मॉइस्चराइजर लगाएं. 
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें.

चेहरे पर पपीता का मास्क लगाने के फायदे 

  • ये फेस मास्क को लगाने से चेहरे की डेड स्किन को आसानी से हटाया जा सकता है और इससे स्किन साफ और फ्रेश दिखता है. 
  • शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो स्किन को हाइड्रेट करने और नमी पहुंचाने में बहुत फायदेमंद है. 
  • ये फेस मास्क टैनिंग हटाने, झाइयों को कम करने और स्किन टोन को बराबर करने में मदद करता है. 
  • इसका अच्छे से इस्तेमाल करने से त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है. 

यह भी पढ़ें: Bridal Skin Care Juice: दुल्हन बनने से 7 दिन पहले पिएं ये हेल्दी जूस, चेहरा दिखने लगेगा चांद की तरह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel