23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gluten Free Roti: अब घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी ग्लूटेन-फ्री रोटी, जानें आसान विधि 

Gluten Free Roti: आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घर पर ग्लूटेन-फ्री रोटी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें फाइबर और आयरन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है.

Gluten Free Roti: ग्लूटेन-फ्री रोटी एक ऐसा हेल्दी ऑप्शन है जो स्वाद में भी अच्छा और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.  गेहूं से बनी रोटियों की जगह ये बाजरे, ज्वार या रागी जैसे अनाजों से बनाया जाता है. ये रोटी पचने में आसान होती है और शरीर को कई सारी जरूरी पोषण भी देती है. ऐसे में अगर आप भी ग्लूटेन-फ्री रोटी खाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से इसे बनाने के बारे में बताएंगे, जिसे आप कम मेहनत के आसानी से बना सकते हैं. तो आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में. 

ग्लूटेन-फ्री रोटी बनाने के लिए सामग्री 

  • बाजरे का आटा – 1 कप
  • गरम पानी – गूंथने के लिए
  • नमक – स्वादानुसार 
  • घी या तेल – सेकने के लिए

यह भी पढ़ें: Mango Rabdi Recipe: सास और बहु के रिश्ते में ला देगी मिठास, एक बार जरूर ट्राई करें आम की ये खास रेसिपी

ग्लूटेन-फ्री रोटी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बर्तन में बाजरे का आटा लें, उसमें थोड़ा-थोड़ा करके गरम पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें. बाजरे का आटा गेहूं के आटे जैसा सॉफ्ट नहीं होता, इसलिए इसे धीरे-धीरे और ध्यान से गूंथे. 
  • अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और इसे हथेलियों से हल्का दबाते हुए चपटा करें. 
  • बेलन की मदद से बेलने में मुश्किल हो सकती है, इसलिए प्लास्टिक शीट के बीच रखकर हाथ से थपथपाकर गोल रोटी बनाएं. 
  • अब गैस में तवा गरम करें, फिर रोटी को तवा पर रखें और दोनों तरह से अच्छे से सेकें. 
  • फिर इसमें थोड़ा घी लगाकर कुरकुरा बना सकते हैं. 
  • तैयार हुए ग्लूटेन-फ्री रोटी को दाल, सब्जी, दही या चटनी के साथ गरमा गरम परोसें. 

यह भी पढ़ें: Rumali Roti: मुगलई स्वाद अब घर पर, बनाएं होटल जैसी पतली और नरम रुमाली रोटी

यह भी पढ़ें- Suji Cake: बिना मैदे के दही और सूजी से बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेटी केक

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel