23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Bangles Design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन 

Gold Bangles Design: आज हम आपके लिए बहुत ही सुंदर और मॉडर्न स्टाइल वाली गोल्ड चूड़ियों की डिजाइन लेकर आए है. जिसे आप हर खास मौके या रोजाना घर पर भी पहन सकती हैं.

Gold Bangles Design: भारतीय परंपरा में सोने की चूड़ियां पहनना सिर्फ जेवर नहीं होतीं, बल्कि ये महिलाओं की सुंदरता, सौभाग्य और संस्कारों का प्रतीक मानी जाती हैं. चाहे शादी हो, त्योहार हो या कोई खास पारिवारिक अवसर गोल्ड की चूड़ियां पहनना हर मौके को खास और शुभ बना देता है. ऐसे में आज हम इस लेख में हम जानेंगे कि आजकल कौन-कौन से नए गोल्ड चूड़ी डिजाइन ट्रेंड में हैं, जो आप अपने पहनावे और जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं. 

Bangles Design 6
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  10

रोजाना उपयोग के लिए ये सोने की चूड़ियां हल्की, मजबूत और आरामदायक होती हैं. 

यह भी पढ़ें: Bangles Design: सावन में चूड़ियों की खनक से सजाएं अपने हाथ, ये हैं लटेस्ट डिजाइन

Bangles Design 9
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  11

इनका डिजाइन साधारण, चिकनी वाला या कड़ा स्टाइल होता है. (Daily Wear Gold Bangles Design)

यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन 

Bangles Design 2
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  12

आप इसे किसी भी पार्टी या त्योहार के मौके पर आसानी से पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Sawan Special Kurti: सावन में पहनें ये टॉप 10 खूबसूरत लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन 

Bangles Design 1 2
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  13

सिम्पल सोने की चूड़ियां रोजमर्रा के पहनावे के लिए बेस्ट होती हैं. इनका युनिक, चिकना और बिना अधिक सितारे के होता है. (Simple Gold Bangles Design)

Bangles Design 8 1
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  14

ये चूड़ियां दिखने के साथ पहनने में भी आकर्षक और आरामदायक होती हैं. 

यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन

Bangles Design 7 1
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  15

प्लेन गोल्ड, हल्की या पतली कड़ी जैसी डिजाइन आजकल अधिक पसंद की जाती हैं. इन्हें अकेले या सेट में पहना जा सकता है.

Bangles Design 3 1
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  16

मॉडर्न गोल्ड चूड़ियां हल्की, ट्रेंडी और यूनिक डिजाइनों में आती हैं. इन पर ज्यादा काम नहीं होता, जिससे इन्हें रोज पहनना आसान होता है. (Modern Gold Bangles Design)

Bangles Design
Gold bangles design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन  17

नई डिजाइन से बनी ये चूड़ियां दिखने में आकर्षक आकार, ब्रेसलेट स्टाइल और सिंपल फिनिश होता है. जो सिम्पल चूड़ियों से हटकर, स्टाइलिश लुक देता है. 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel