24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल 

Hair Care Tips: समय से पहले बालों का सफेद हो जाना एक आम समस्या बन चुकी है. जिसका वजह खराब खानपान, तनाव और केमिकल से भरे शैम्पू हैं. अगर आप भी नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए अच्छे उपाय लेकर आए हैं.

Hair Care Tips: बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोग अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से उनके बाल और स्किन पर बुरा असर पड़ता है. उनमें से ही एक है बालों का सफेद होना. आजकल देखा जा रहा है कि चाहे बड़े हों या बूढे या बच्चे हर किसी के बाल सफेद हो रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बादाम के ऐसे फायदे के बारे में बताएंगे जिससे आपके बाल नेचुरली तौर पर काले हो जाएंगे. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

इस तरह करें इस्तेमाल 

बाल को काला बनाए रखने के लिए आप बादाम के तेल को गुनगुना करके अपने बालों में अच्छे तरीके से मालिश करें. इससे आपके बाल मुलायम होने के साथ चमकदार भी बनते हैं. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में टपा टप बेर की तरह झड़ रहे बाल, तो ऐसे करें देखभाल

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, मिलेंगे फायदे 

आंवला तेल के साथ इस्तेमाल करें 

बादाम और आंवला दोनों ही बालों के लिए बहुत अच्छे पोषक तत्व है. इसके लिए एक चम्मच बादाम तेल और एक चम्मच आंवला तेल को मिलाकर हल्का गर्म करें. अब इसको अपने बालों में 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर इसे पानी से धो लें. आप इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें, इससे आपके बाल सफेद कम होते हैं और काले होने में मदद करते हैं. 

मेथी के साथ मिलाकर मास्क बनाए 

इसके लिए बादाम और मेथी को पीसकर अच्छे से पेस्ट बना लें. फिर इसे बालों में लगाकर 30 मिनट बाद पानी से धो लें. ये आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. साथ ही डैंड्रफ और बाल झड़ने जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

दूध या दही में मिलाकर अपने बालों में लगाएं 

इसके लिए आप बादाम को रात भर भिगो दें. फिर इसका पेस्ट बना लें और इसे दूध या दही के साथ मिलाकर अपने बालों में लगाएं. ये नेचुरल तरीके से आपके बालों को घना और लंबा बनाएं रखता है. 

यह भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मियों में बाल ऐसे चमकेंगे जैसे लगेगा कि पार्लर से आए हैं, ट्राई करें ये बेस्ट टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel