24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gudi Padwa 2025: हिंदू धर्म के लिए क्यों खास है गुड़ी पड़वा का त्योहार, इसे मनाने के पीछे का क्या है कारण?

Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा का त्योहार विशेषकर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश राज्यों में मनाया जाता है. यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है.

Gudi Padwa 2025: इस साल गुड़ी पड़वा का त्योहार 30 मार्च, दिन रविवार को मनाया जाएगा. यह हिंदू नववर्ष बेहद खुशी का पर्व है जो विशेष रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और अन्य जगह में मनाया जाता है. इस त्योहार को हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इसलिए इस दिन को नए वर्ष के आगमन के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. साथ ही यह बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है और इस दिन क्या खास होता है? चलिए जानते हैं.   

गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है?

गुड़ी पड़वा के दिन से चैत्र नवरात्र शुरू हो जाती हैं. इस दिन को सभी लोग हर्षोल्लास से मानते हैं. इस दिन हर लोग पूरे विधि-विधान से पूजा करते है और भगवान से पूरे स्नेह के साथ मन्नत मांगते हैं. इस दिन सभी घरों में झंडा फहराया जाता है जो यह दिखाता है कि अब उनके घर में खुशी और सुख-समृद्धि आने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि, दुख रहेगा आपसे कोसों दूर, याद रखें नीम करोली बाबा की ये बातें

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: इन आदतों वाले लोग हमेशा रह जाते हैं गरीब, कमाने के बाद भी नहीं टिक पाता धन

गुड़ी पड़वा के दिन क्या होता है? 

गुड़ी पड़वा के दिन सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. गुड़ी पड़वा के दिन लोग अपने घर की छत पर एक गुड़ी सजे हुए बांस के डंडे पर लाल कपड़े में कलश स्थापित करते हैं. साथ ही गुड़ी पड़वा के अवसर में हर घर में नए-नए प्रकार से स्वाद से भरपूर पकवान बनते है जैसे कि पूरी और अन्य मीठे पकवान. इस दिन सभी लोग नए-नए कपड़े पहनकर इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं.

गुड़ी पड़वा से जुड़ी मान्यताएं 

गुड़ी पड़वा के साथ जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं हैं, जिनमें से एक यह भी है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने लंका से वापस लौटकर अयोध्या में प्रवेश किया था. जिसके कारण इस दिन को विजय का प्रतीक माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel