Guldaudi Plant Gardening Tips: फूलों से सजा बगीचा हर किसी का मन मोह लेता है. नेचर के बीच में बैठकर आप भी अपने मन को हल्का कर सकते हैं. आजकल शहर में लोगों के पास जगह कम होती है ऐसे में लोग गमले में पौधों को लगाते हैं और बालकनी को सजाते हैं. अगर आप भी ऐसी किसी पौधे की खोज में हैं जिसमें सुंदर फूल आए और जिसे गमले में लगाया जा सके तो आप गुलदाउदी के पौधे को लगा सकते हैं. ये कई रंगों में आते हैं और ठंड के मौसम में इनकी खूबसूरती देखते बनती है. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं गुलदाउदी उगाने के तरीके के बारे में.
मिट्टी और गमले को करें तैयार
गुलदाउदी लगाने के लिए आप छोटे और मीडियम साइज के गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं. पौधे को लगाने के लिए आपको मिट्टी को तैयार करना होगा. मिट्टी में आप गोबर का खाद और रेत को मिक्स करके मिट्टी तैयार करें. गमले के छेद को भी आप चेक कर लें जिससे पानी निकलने में कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: Brinjal Plant Gardening Tips: अब बाजार से नहीं घर में पाएं ताजे बैंगन, इन टिप्स से गमले में उगाएं
गुलदाउदी लगाने का तरीका (Guldaudi Plant Gardening Tips)
गुलदाउदी को लगाने के लिए कटिंग या तैयार पौधे से लगा सकते हैं. आप किसी नर्सरी से गुलदाउदी के पौधे खरीद कर लाएं और इसे गमले में लगाएं. गमले की मिट्टी में गड्ढा करें और सावधानी के साथ पौधे को डालें. अब हल्के हाथों से मिट्टी को दबा दें. इसमें पानी डालें. गमले को सीधी धूप में न रखें. जब पौधा बड़ा हो जाए तब धूप में रखें. आप गुलदाउदी को कटिंग से भी लगा सकते हैं. कटिंग को आप मिट्टी में रोपें.
इन बातों पर दें ध्यान
गुलदाउदी के पौधे को आप धूप में रखें और नियमित तौर पर इसमें पानी डालते रहे. पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो इसके लिए आप समय समय पर खाद डालें. पौधे की बीच बीच में कटिंग करें जिससे ये घना हो जाए और खूबसूरत लगे.
यह भी पढ़ें: Marigold Plant Gardening Tips: बगीचे में भरें रंग और खुशबू, आसानी से लगाएं गेंदे का पौधा
यह भी पढ़ें: Rose Plant Gardening Tips: बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाएं, जानिए गुलाब उगाने के बेहतरीन टिप्स