Guru Purnima Mehndi Designs 2025: गुरु पूर्णिमा खुशियों के साथ मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर हाथों पर सुंदर मेहंदी लगाना भी एक खास परंपरा है जो शुभता और सौंदर्य का प्रतीक मानी जाती है. इस गुरु पूर्णिमा पर कुछ ऐसे बेहतरीन मेहंदी डिजाइनों पर एक नजर डालते हैं जो आपके हाथों में चार चांद लगा देंगे.

फ्लोरल जाली डिजाइन : यह डिजाइन पूरे हाथ को कवर करता है जिसमें बारीक जाली (नेट) पैटर्न के साथ सुंदर फूल और पत्तियां बनी होती हैं. यह भरा हुआ भी लगता है और एक नाजुक लुक भी देता है. गुरु पूर्णिमा पर यह शुभता और सौंदर्य दोनों का प्रतीक है.

मिनिमलिस्टिक बेल डिजाइन : अगर आपको बहुत भरी हुई मेहंदी पसंद नहीं तो यह बेल डिजाइन आपके लिए है. इसमें कलाई से लेकर उंगलियों तक एक पतली बेल बनती है जिसमें छोटे फूल, पत्तियां या मोर के एलिमेंट हो सकते हैं. यह डिजाइन सादगी के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है.

मंडला डिजाइन : मंडला डिज़ाइन हमेशा चलन में रहते हैं. यह हथेली के बीच में एक बड़ा गोलाकार पैटर्न होता है जिसके चारों ओर बारीक काम किया जाता है. आप इसे उंगलियों पर सिंपल डॉट या चेक पैटर्न के साथ जोड़ सकती हैं. यह डिज़ाइन पारंपरिक होते हुए भी बेहद आकर्षक लगता है.

अरेबिक फ्यूजन डिजाइन : अरेबिक डिजाइन अपनी बोल्ड लाइन्स और खुले पैटर्न के लिए जाने जाते हैं. गुरु पूर्णिमा पर आप अरेबिक डिजाइन में मोर, कमल या दीये का उपयोग करके एक फ्यूजन लुक दे सकती हैं. यह डिजाइन जल्दी लगता है और बहुत खूबसूरत दिखता है.


Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास