Hair Care Mistakes in Monsoon: बारिश का मौसम बड़ा खूबसूरत होता है पर साथ में कई परेशानियों को भी साथ लाता है. इस मौसम का असर सेहत पर पड़ता है और ये स्किन और बालों को भी प्रभावित करता है. इस मौसम में नमी, गंदगी और बारिश में भीगने के कारण बालों की समस्या बढ़ जाती है और बाल डैमेज हो जाते हैं. बालों को सॉफ्ट, घना और चमकदार बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं मगर कई बार कुछ गलतियों के कारण सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है. बालों की सेहत बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसी गलतियों को करने से बचें जो बालों को नुकसान पहुंचाती है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं किन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए.
ये गलती पड़ सकती है भारी
बरसात के दिनों में अगर बाल भीग जाए तो घर आकर इन्हें तुरंत आप शैंपू से धो लें. बारिश से भीगे बालों को ऐसे ही न छोड़ें. इस मौसम में बाहर जाते समय छाता को साथ में रखिए ताकि बालों को भीगने से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
बाल को बांधकर रखना
बारिश के दिनों में गीले बालों को बांधकर नहीं रखें. अगर बाल गीले हैं तो आप पहले अच्छे तरीके से सूखा लें और फिर बालों को सुलझा लें.
बालों को बार-बार धोना
गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर चिपचिपाहट की समस्या होती है इस कारण से लोग बालों को हफ्ते में कई बार शैंपू से धो लेते हैं. ये सही नहीं है इस कारण से बाल डैमेज हो जाते हैं.
बालों में तेल का इस्तेमाल
माना जाता है कि तेल लगाने से बालों को कई फायदे मिलते हैं. मगर ज्यादा तेल इस मौसम में नहीं लगाना चाहिए नहीं तो ये बालों को नुकसान पहुंचाता है. अगर आप बालों में तेल लगा रहे हैं तो आप इसे कुछ घंटों के बाद ही धो लें.
शैंपू के बाद ये काम न करना
एक गलती जो लोग अक्सर हेयर केयर में करते हैं वह है शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना. कंडीशनर को बालों में लगाएं और फिर इसे अच्छे से धो लें. इस मौसम में बालों की सफाई के ऊपर जरूर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब बालों को मिलेगा नेचुरल शाइन और ग्रोथ, इन DIY हेयर स्प्रे से मिलेगा फायदा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.