27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hair Care Mistakes: रूखे-बेजान बालों का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, गर्मियों में इन हेयर केयर मिस्टेक्स से बचें

Hair Care Mistakes: गर्मियों का मौसम स्किन के साथ-साथ बालों पर भी असर डालता है. इस मौसम में धूप, धूल और पसीना बालों के लिए नुकसानदायक है. हेयर केयर में की गई गलतियां बालों की खूबसूरती को कम कर देते हैं. बालों की देखभाल के दौरान इन गलतियों को करने से बचें.

Hair Care Mistakes: गर्मियों में सेहत के साथ बालों का भी ध्यान देना जरूरी होता है. तेज धूप और गर्मी के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. धूप, धूल और प्रदूषण के कारण बाल डल हो जाते हैं और रूखे नजर आने लगते हैं. कई बार बालों कि देखभाल में की गई लापरवाही बालों के डैमेज होने का कारण होता है. सही केयर गर्मी के मौसम में बालों को खूबसूरत बनाए रखेगा. बालों को लेकर कई लोग ध्यान नहीं देते हैं और हेयर केयर में कुछ गलतियां कर बैठते हैं. ये गलती आगे चलकर भारी पड़ सकती है. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिनसे आपको बचना चाहिए. 

बाल धोना

बालों को साफ रखने के लिए बाल धोना जरूरी है पर अधिक धोना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. अक्सर पसीने के कारण लोग गर्मी में हर दिन बालों को धोते है जिससे ऑयल कम हो जाता है. आप बालों को मजबूत रखने के लिए आप दो से तीन बार ही धोएं.

Hair Care Tips: झड़ते बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा? हेयर ग्रोथ के लिए अपनाएं ये घरेलू और असरदार उपाय

सही से बाल नहीं धोना

कई बार शैंपू करने के बाद लोग कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप कंडीशनर को अच्छे से पानी से रिंस नहीं करते हैं तो ये बालों में लगा रह जाता है और स्कैल्प और बालों को नुकसान पहुंचाता है.

बालों को बचा कर नहीं रखना

गर्मी के दिनों में सन डैमेज से स्किन टैन हो जाती है और इस से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल होता है. धूप से बालों को बचा कर रखें और बाहर निकलते समय ढककर निकलें.

गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल

हेयर प्रोडक्ट का सही इस्तेमाल आपके बालों के लिए फायदेमंद है. गर्मी के मौसम में ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट का कम ही इस्तेमाल करें. बालों को ज्यादा जोर से ना बांधे और लूज हेयर स्टाइल करें.

यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: चाय के इन फायदों के बारे में जानते हैं आप? ब्लैक टी से करें हेयर केयर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel