24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hair Care Tips: कुछ हफ्तों में बदलें अपने बालों की हालत, अपनाएं ये आसान हेयर केयर रूटीन

Hair Care Tips: मौसम बदलने पर सेहत के साथ बालों पर भी असर दिखने लगता है. अगर आप भी कुछ हफ्तों में अपने बाल को सुधारना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए आसान हेयर केयर रूटीन लेकर आए है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

Hair Care Tips: मौसम बदलने के साथ सेहत में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है. अगर खानपान और लाइफस्टाइल में सुधार न किया जाए, तो यह गंभीर समस्या का रूप धारण कर लेती है. अक्सर गर्मियों में स्किन के अलावा हेयर केयर से जुड़ी समस्याएं जैसे बाल कमजोर, बाल झड़ना और सफेद होने लगती है. अगर आप भी अपने बालों को ही कुछ हफ्ते में ठीक करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छे हेयर केयर रूटीन लेकर आए हैं. इन टिप्स फॉलो करके आप अपने बालों को सिर्फ मजबूत ही नहीं बना सकेंगे बल्कि यह बालों को शाइनी भी बनाने में भी मददगार साबित होगा. आइए विस्तार से जानते हैं.

ऐसे करें हेयर रूटीन फॉलो Hair Care Routine

बालों को ऐसे धोएं 

हफ्ते में अपने बाल को कम से कम 3 बार जरूर धोएं. इसके लिए आपको अपने बालों के हिसाब से शैम्पू लगाना चाहिए जैसे डैन्ड्रफ फ्री, ऑइल फ्री, सल्फेट फ्री. इसके अलावा, जब भी आप बाल धोते हैं तब उसे हल्के हाथों से रब करें. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल 

बाल धोने से पहले तेल लगाएं 

बाल धोने से 2 घंटे पहले अपने बालों पर तेल लगाएं. इसके बाद अपने बालों को धोएं, ये आपके बालों को शाइनी और मजबूत बनाए रखता है. इसके अलावा, ये आपके बालों को जड़ों तक पोषण देने का काम करेगा.

शहद और नींबू का पेस्ट लगाएं 

इसके लिए आप शहद और नींबू को अच्छे से मिलकर एक पेस्ट बना लें. फिर इसे अपने बालों में हल्के हाथों से मालिश करें और ठंडे पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को नियमित तौर पर आपको सप्ताह में करीब 2-3 बार करना पड़ेगा. इसके बाद असर आपको खुद दिखने लगेगा. यह पेस्ट आपके बालों को घना और लंबा बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है.   

बालों में लगाएं सीरम

बालों के देखभाल के लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसे सप्ताह में करीब 2-3 बार लगाना पड़ेगा. इस दौरान एक बात का खास ख्याल रखें कि सीरम लगाने के बाद तेल का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है. इसके अलावा, जब भी घर से बाहर निकलें तो अपने बालों को ढक कर ही निकलें. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में टपा टप बेर की तरह झड़ रहे बाल, तो ऐसे करें देखभाल

यह भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मियों में बाल ऐसे चमकेंगे जैसे लगेगा कि पार्लर से आए हैं, ट्राई करें ये बेस्ट टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel