Hair Care Tips: किचन में घुसकर एक बार अपनी नजरें चारों तरफ फेरें तो लौंग आपको किसी भी कोने में रखा हुआ दिख जाएगा. इसका इस्तेमाल मसाले के तौर पर सदियों से किया जाता रहा है. अगर आप भी इसका इस्तेमाल सिर्फ मसाले के तौर पर करते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. बता दें लौंग के पानी का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती को निखारने से लेकर उसे झड़ने से रोकने और नए बाल उगाने के लिए भी कर सकते हैं. अगर आपको यह सुनकर हैरानी हो रही है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इसे पढ़ने के बाद आपको खुद समझ में आ जाएगा कि क्यों आपको अपने बालों को धोने के लिए लौंग के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए और जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको कौनसे फायदे होते हैं.
ब्लड सर्कुलेशन को करता है बेहतर
जब आप लौंग के पानी से अपने बालों को धोना शुरू करते हैं तो इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. बेहतर ब्लड सर्कुलेशन होने की वजह से बालों की जड़ें मजबूत होती है और उनका झड़ना भी काफी हद तक कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
हेयर ग्रोथ को करता है बूस्ट
लौंग में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आपके स्कैल्प को जरूरी पोषण देता है. जब ऐसा होता है तो आपके बाल तेजी से और ज्यादा बेहतर तरीके से बढ़ना शुरू कर देते हैं. अगर आपके बालों के ग्रोथ की स्पीड धीमी है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
डैंड्रफ और इचिंग से राहत
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है और आपके स्कैल्प में खुजली भी रहती है तो ऐसे में बालों को धोने के लिए या फिर स्कैल्प में लौंग के पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके नियमित इस्तेमाल से आपको कुछ ही समय में आराम मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Dyed Hair Care: बालों में कलर नहीं टिकता ज्यादा दिनों तक? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स
बालों को बनाता है सॉफ्ट और शाइनी
अगर आपके बाल काफी ज्यादा रूखे और बेजान हो गए हैं तो ऐसे में भी आपको लौंग के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट होते हैं और शाइनी भी बनते हैं.
बाल नहीं होते सफेद
अगर आपके बाल काफी कम उम्र में या फिर समय से पहले ही सफेद होने लग गए हैं तो आपको लौंगे के पानी से अपने बालों को जरूर धोना चाहिए. यह आपके बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है.
ये भी पढ़ें: Hair Wash Mistakes: आधे से ज्यादा लोग बाल धोते समय करते हैं ये गलतियां, कुछ ही दिनों में हो जाते हैं गंजे