Hair Care Tips: बालों को स्टाइल करने से आप अपने लुक को और भी बढ़ा सकते हैं. आज कल बालों को कलर करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है और यंग लोग इस ट्रेंड को काफी पसंद करते हैं. कलर्ड बाल अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का एक अच्छा तरीका है और लुक में ग्लैमर को भी बढ़ा देता है. कलर्ड बाल को खास केयर की जरूरत होती है नहीं तो रंग जल्दी ही फीका पड़ जाता है और आपके पैसे भी बर्बाद होते हैं साथ ही लुक पर भी असर पड़ता है. अगर आप भी बाल कलर करवाने की सोच रहे हैं या हाल फिलहाल में बालों को कलर किया है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
हेयर वॉश में रखें इस बात का ध्यान
बाल कलर करवाने के तुरंत बाद आप बालों को बिल्कुल भी न धोएं. ऐसा करने से बाल जल्दी खराब हो सकते हैं. अगर आप जल्दी-जल्दी हेयर वॉश करते हैं तो बाल का कलर जल्द ही फीका पड़ जाएगा. सही शैंपू का यूज करें. बालों को वॉश करने के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Mistakes in Monsoon: मानसून में बालों को बचाना है? तो ये गलतियां तुरंत छोड़ें
गर्म पानी का न करें इस्तेमाल
बालों को धोने के लिए पानी का भी ध्यान रखें नहीं तो बाल डैमेज हो सकते हैं. बाल धोने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें. हेयर वॉश करने के लिए आप ठंडे पानी या गुनगुने पानी का यूज करें. गर्म पानी से बालों की नमी कम हो जाती है और ये हेयर कलर पर भी असर डालता है. बाल को आप हफ्ते में दो बार ही वॉश करें.
बालों की करें केयर
बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. कंडीशनर को लगाने से बाल रूखे होने से बच जाते हैं और हेयर सॉफ्ट हो जाते हैं. बाल कलर करवाने के बाद आप स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब बालों को मिलेगा नेचुरल शाइन और ग्रोथ, इन DIY हेयर स्प्रे से मिलेगा फायदा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.