Hair Care Tips: गर्मियों के इन दिनों में हमारे बाल काफी ज्यादा रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसा लगता है मानों बालों से चमक ही गायब हो गयी हो. जब ऐसा होता है तो लड़कियों में दिमाग में एक ही ऑप्शन आता है कि पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट्स लेने से उन्हें फायदा हो सकता है. जब आप ऐसा करती हैं तो आपके पैसे भी काफी ज्यादा खर्च हो जाते हैं और आपको फायदा भी कुछ ही दिनों के लिए होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे होम मेड हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने बालों को पार्लर जाए बिना या फिर ज्यादा पैसे खर्च किये बिना शाइनी बनाने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए इनके हेयर मास्क के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दही हेयर मास्क का इस्तेमाल
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो ऐसे में इनके सिल्की और स्मूद बनाने के लिए आपको दही हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक कटोरा दही ले लेना है और उसे अच्छे से फेट लेना है. जब आप इसे फेट लेंगे तो यह थोड़ा पतला हो जाएगा. अब आपको इसे अपने पूरे बालों में अच्छे से लगा लेना है. अब आपको इसे आधे घंटों के लिए छोड़ देना है और बाद में बलों को धो लेना है.
बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
बनाना हेयर मास्क का इस्तेमाल
आप अगर चाहें तो अपने बालों को स्मूद और सिल्की बनाने के लिए केले के हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस हेयर मास्क को तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक बड़े साइज का पका हुआ केला ले लेना है और इसे अच्छी तरह से मैश कर लेना है. अब आपको इसे अपने बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. आखिर में आपको अपने बालों को अच्छे से धो लेना है.
हनी लेमन हेयर मास्क
आपके बालों के लिए हनी यानी कि शहद को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. आपको शहद और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार कर लेना है. इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को मिक्स करके अपने बालों पर लगा लेना होगा। 15 से 20 मिनट रखने के बाद आपको अपने बालों को धो लेना है.
कोकोनट वाटर हेयर मास्क
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नारियल पानी सिर्फ पीने के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. जब आप नारियल के पानी से अपने बालों को धोते हैं तो ऐसे में आपके बाल स्मूट और शाइनी बनते हैं.
ये भी पढ़ें: Dyed Hair Care: बालों में कलर नहीं टिकता ज्यादा दिनों तक? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स