Hair Care Tips: हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और हमेशा ही खूबसूरत रहे. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी दोमुंहें बालों यानी की स्प्लिट एंड्स की समस्या से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है. जब हमारे बाल दोमुंहें होते हैं तो ये आसानी से ड्राई और डैमेज होकर झड़ने लगते हैं. जब ऐसा होता है तो इसे रोकने के लिए लड़कियां कई तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों का इस्तेमाल करने लगती है. कई बार ये काम करते हैं तो कई बार इनका कोई भी असर नहीं होता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके बाल दोमुंहें हो चुके हैं और झड़ रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे या फिर उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप दोमुंहें बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
रेगुलर ट्रिम्स जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि आपके स्प्लिट एंड्स खत्म हो जाए तो ऐसे में आपको हर 6 से 8 हफ्तों में एक बार जरूर अपने बालों को ट्रिम करवाना चाहिए. जब आप ऐसा करते है तो आपके स्प्लिट एंड्स खत्म होने लगते हैं. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल न करें.
बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
गीले बालों को न करें कंघी
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल न डैमेज हों और न ही झड़े तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप कभी भी गीले बालों को कंघी न करें. जब आप गीले बालों को कंघी करते हैं तो आपके जड़ कमजोर होने लगते हैं और धीरे-धीरे झड़ने भी लगते हैं.
ऑइलिंग और कंडीशनिंग
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हेल्दी रहे तो ऐसे में आपको हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों और स्कैल्प मसाज के लिए नारियल के तेल या फिर आल्मंड ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि जब आप बालों को शैंपू करे तो उसके बाद कंडीशनिंग करना न भूलें.
बालों में इन चीजों का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल डैमेज न हों और इन्हें न्यूट्रिशन भी मिले तो ऐसे में आपको दही और अंडे का मास्क तैयार कर अपने बालों पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बाल डैमेज होने से और झड़ने से बचे हुए रहते हैं.