Hair Care Tips: लंबे, घने और काले खूबसूरत बाल किसी की भी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं. बालों की हेल्थ और खूबसूरती बनी रहे इसके लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट जेब पर भारी तो पड़ते हैं कभी कभी नुकसान भी पहुंचाते हैं. बालों की सही देखभाल के लिए आप घर में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल के सकते हैं. ये घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत होते हैं. अंडे का यूज तो आपने खाना बनाने में कई बार किया होगा पर ये बालों के लिए भी लाभदायक है. अंडा का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए और समस्याओं को दूर करने में कारगर है. तो आइए जानते हैं कैसे आप अंडे का इस्तेमाल बालों के लिए कर सकते हैं.
अंडा लगाने के फायदे
डैंड्रफ को कम करता है: अंडे का इस्तेमाल डैंड्रफ को कम करता है. अंडे में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है.
बाल झड़ने कि समस्या से छुटकारा: अंडे में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल की समस्या को कम करता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जो बालों को मजबूत बनाता है और हेयर ग्रोथ में सहायक है.
यह भी पढ़ें– Hair Care Mistakes: रूखे-बेजान बालों का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, गर्मियों में इन हेयर केयर मिस्टेक्स से बचें
इस्तेमाल करने का तरीका
अंडे का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं. अंडे और दही का इस्तेमाल बालों के लिए लाभदायक है. आप एक कटोरी में दही को लें और इसमें आप एक या दो अंडे को फोड़ कर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसको अपने बालों में लगा लें और इसको आपको 20 मिनट या आधे घंटे तक रखना है और फिर शैंपू से बालों को धो लें. इसका इस्तेमाल करना आपके बालों के लिए फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: चाय के इन फायदों के बारे में जानते हैं आप? ब्लैक टी से करें हेयर केयर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.