Hair Care Tips: आजकल के तनाव भरे जीवन में लोग खुद की केयर ठीक तरीके से नहीं रख पाते हैं. इस लापरवाही का बुरा असर स्किन और बालों पर पड़ता है. बालों की सही देखभाल नहीं करने से ये बेजान और रूखी दिखाई देने लगती हैं. बालों में शाइन बनी रहे इसके लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं. इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाता है. बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन हेयर स्प्रे को आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं हेयर स्प्रे बनाने की विधि की बारे में.
चावल से करें तैयार
चावल का सेवन हर दिन के खाने में जरूर होता है पर क्या आप जानते हैं इस का इस्तेमाल आप बालों को मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं. आप एक कप चावल को पानी में भिगो दें. दूसरे दिन आप चावल के पानी को छान कर अलग कर दें. इसमें आप एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें और स्प्रे बॉटल में डाल कर बालों पर लगाएं और थोड़ी देर के बाद बाल धो लें.
यह भी पढ़ें– Hair Style for Summer: गर्मी के मौसम में आराम के साथ फैशन हो ऑन पॉइंट, ट्राई करें ये हेयर स्टाइल
ग्रीन टी से करें तैयार
ग्रीन टी का इस्तेमाल लोग वेट कंट्रोल में करते हैं और इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं. ग्रीन टी का इस्तेमाल आप बालों के लिए भी के सकते हैं. आप ग्रीन टी से हेयर स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप एक कप पानी में ग्रीन टी को डालें और उसे अच्छे से उबाल लें. अब आप इस मिश्रण को ठंडा करें. इसे स्प्रे बॉटल में डालने के बाद आप बालों पर इसे अप्लाई करें और थोड़ी देर के बाद इसे धो लें. स्कैल्प को हेल्दी रखता है और हेयर प्रॉब्लम को दूर करता है.
यह भी पढ़ें– Hair Wash Tips: बाल धोने का परफेक्ट तरीका, हेयर वॉश टिप्स से बालों को बनाएं मुलायम
यह भी पढ़ें– Hair Care Mistakes: रूखे-बेजान बालों का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, गर्मियों में इन हेयर केयर मिस्टेक्स से बचें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.