27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यंग एज में ही बालों की सफेदी ने बढ़ा दी टेंशन तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, हफ्ते भर में लौट जाएगी चमक

Hair Care Tips: अगर आप कम उम्र में सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं, तो ये देसी नुस्खे आपके लिए हैं. आंवला, काली चाय, करी पत्ता और घरेलू हेयर डाई जैसे उपायों से आप बिना केमिकल के बालों को फिर से काला बना सकते हैं. जानिए पूरा तरीका.

Natural Hair Care Tips: गलत खान पान और लापरवाही के कारण आजकल 25 से 30 साल के यंग लड़कों में ही बाल सफेद होने लगे है. पहले ये समस्या 45 साल से ऊपर के लोगों में दिखाई पड़ती थी. कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण लोग गलत बाजार से गलत हेयर डाई का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन यह तरीका इंस्टेंट तो काम करता है लेकिन धीरे धीरे यह बालों की समस्या को और बढ़ा देता है. ऐसा आपको चाहिए वो घरेलू उपाय जिससे बालों को नेचुरल तरीके से काला किया जा सके. अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से बालों को काला करने के लिए ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम वो देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं जो बालों की खोई हुई रंगत को वापस लाने में मदद करेगी.

बालों के लिए बेहतरीन टॉनिक है आंवला

आंवला को बालों की सेहत के लिए सबसे रामबाण दवाई माना गया है. आंवले के रस में वो गुण पाए जाते हैं आपके बालों को धीरे धीरे नेचुरल रंग में ले आएगा.
उपयोग का तरीका

सबसे पहले आंवले का रस निकालकर और उसमें नींबू का रस निचोड़कर बादाम का तेल मिलाएं. इस मिश्रण को स्कैल्प में अच्छी तरह मसाज करें. सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल सफेद बालों को धीरे-धीरे काला करने में मदद करेगा.

Also Read: नथ से बढ़ेगी दुल्हन की खूबसूरती, जानें लेटेस्ट डिज़ाइन्स जो खींचें सबका ध्यान 

बालों के लिए नैचुरल कलरिंग एजेंट है काली चाय

अक्सर आपने सुना होगा कि काली चाय हेल्थ के लिए अच्छा है. लेकिन क्या आपको पता है यह बालों की रंगत को गहरा करमे में सहायक होता है.

कैसे करें इस्तेमाल


चायपत्ती को पानी में उबालें, फिर ठंडा करें. इस पानी से सिर को धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार ये नुस्खा अपनाएं. कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा.

करी पत्ता और दही भी बालों के लिए अमृत

करी पत्ता और दही हेयर ग्रोथ और कलर दोनों के लिए बेस्ट है. क्योंकि करी पत्ता स्कैल्प की कोशिकाओं को सक्रिय करता है, वहीं दही बालों को पोषण देता है.

कैसे करें उपयोग


करी पत्ते को पीसकर इसमें दही में मिलाएं और फिर इसका पेस्ट तैयार कर अपने बालों में लगाएं. ठीक 30 मिनट बाद इसे धो लें. इससे बालों में नमी भी आती है और सफेदी भी कम होगी.

नारियल तेल + करी पत्ते का मिश्रण भी असरदार

नारियल तेल और करी पत्ता का मिश्रण भी बालों की रंगत सुधारने के लिए सबसे कारगर उपाय में से एक है. यह ऐसा तरीका है जो आपकी बालों को काला करने के साथ साथ आपकी बालों की जड़ों को भी मजबूत करेगा.

कैसे बनाएं


करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें जब तक पत्ते काले न हो जाएं. इस तेल को ठंडा करके हफ्ते में 2-3 बार स्कैल्प पर लगाएं. यह बालों की जड़ों को मजबूत करेगा और समय से पहले सफेद होने से बचाएगा.

घर पर ही बनाएं नैचुरल हेयर डाई

यदि आपके बाल काफी हद तक सफेद हो चुके हैं, तो घर पर बनी हर्बल हेयर डाई एक बेहतरीन विकल्प है. इसके लिए 2 चम्मच चायपत्ती के साथ साथ 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच आंवला पाउडर और 4–5 चम्मच मेहंदी की जरूरत है.

कैसे करें इस्तेमाल
सभी चीजों को मिलाकर थोड़ा पानी डालें और गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस मिश्रण को रातभर ढककर रखें. सुबह इसे बालों में लगाकर 45 मिनट से 1 घंटे तक रखें, फिर पानी से धो लें.

Also Read: Gold Plated Bangles Design: हाथों में सजेंगे प्यार के नगमे,जब आप पहनेंगी गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel