Happy Eid-ul-Fitr 2025: रमजान के पूरे एक महीने के बाद ईद का खास पर्व आ चुका है. यह सबसे पहले सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद मनाया जाता है. इसके बाद पूरे देश में इसे मनाया जाता है. ऐसे में ईद का चांद सऊदी अरब में 30 मार्च को दिखाई देगा. इसके बाद अलग-अलग देशों में इसे 31 मार्च को मनाया जाएगा. सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं देंगे और खुशियों की दुआ करेंगे. ऐसे में ईद की मुबारकबाद भेजने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ खास विशेज जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार वालों, और रिश्तेदारों को ईद की बधाई देने के लिए भेज सकते हैं.
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
Happy Eid-ul-Fitr 2025
खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
Happy Eid-ul-Fitr 2025
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल.
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
Happy Eid-ul-Fitr 2025
ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन,
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन,
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद,
महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन.
Happy Eid-ul-Fitr 2025
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो.
Happy Eid-ul-Fitr 2025
तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
Happy Eid-ul-Fitr 2025
ये भी पढ़ें: Eid Makeup Tips: ईद पर लगेंगी चांद जैसी खूबसूरत, जब अपनाएंगी ये मेकअप टिप्स
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.
Happy Eid-ul-Fitr 2025
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.
Happy Eid-ul-Fitr 2025
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दि को उसका दिलदार मुबारक,
अनादादा आपको ईद का त्योहार मुबारक.
Happy Eid-ul-Fitr 2025
ये भी पढ़ें: Sewaiyan Muzaffar Recipe: ईद पर खासतौर पर बनता है ये टेस्टी सेवइयों का मुजफ्फर, आसान है विधि
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.