24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Father’s Day 2025 Wishes: जिनके होने से मेरी पहचान है… इस फादर्स डे पापा को भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं

Happy Father's Day 2025 Wishes: आज यानी 15 जून को फादर्स डे है. किसी भी बच्चे का पिता के साथ रिश्ता बेहद खास और अनमोल होता है. फादर्स डे के मौके को बनाएं और भी स्पेशल. अपने पिता को भेजें ये प्यारे संदेश और शुभकामनाएं.

Happy Father’s Day 2025 Wishes: माता-पिता किसी के भी इंसान के जीवन में अहम रोल निभाते हैं. पिता और बच्चे का रिश्ता बेहद खास और अनमोल होता है. फादर्स डे को हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा को ये स्पेशल मैसेज भेज सकते हैं. तो आइए देखते हैं ऐसे ही खास संदेश जो आप शेयर कर सकते हैं. 

Happy Father’s Day 2025 Wishes  

  • पापा वो हैं जो बिना कहे सब समझ जाते हैं,

हमारी खुशियों के लिए सब कुछ लुटा जाते हैं.

फादर्स डे की शुभकामनाएं!

  • जीवन की हर राह आसान हो जाती है,

जब पिता की उंगली थामकर चलना आता है. 

हैप्पी फादर्स डे!

  • पापा आपका साथ मेरे लिए सबसे खास है,

आपके बिना मेरी दुनिया अधूरी है.

आपको फादर्स डे की दिल से शुभकामनाएं!

Father Day Wishes
Happy father's day 2025 wishes: जिनके होने से मेरी पहचान है… इस फादर्स डे पापा को भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं 7
  • जिनके होने से मेरी पहचान है,

वो मेरे पापा मेरी जान हैं.

हैप्पी फादर्स डे, डैड!

  • खुदा से बस इतनी दुआ है,

मेरे पापा हमेशा हँसते रहें और स्वस्थ रहें. 

फादर्स डे मुबारक हो!

  • आप की छांव में हर दर्द भूल जाता हूं,

आपकी मुस्कान में सुकून पा जाता हूं।

हैप्पी फादर्स डे!

यह भी पढ़ें- Father’s Day 2025: जीवन में मिठास भरने वाले पिता को, फादर्स डे पर इन तरीकों से दें स्वीट ट्रीट

  • जिनका हर शब्द मेरे लिए प्रेरणा है,

जिनकी हर डांट में छुपा प्यार है, वो हैं मेरे पापा.

Happy Father’s Day Papa.

  • आप की गोद सबसे सुरक्षित जगह थी,

और अब भी आपका कंधा सबसे बड़ा सहारा है।

फादर्स डे की ढेर सारी बधाई!

Father Day Wishes 7
Happy father's day 2025 wishes: जिनके होने से मेरी पहचान है… इस फादर्स डे पापा को भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं 8
  • मेरी हर कामयाबी के पीछे आपका आशीर्वाद है,

आपकी छाया ने मुझे हर तूफान से बचाया है।

फादर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

  • ना कोई उपहार आपके प्यार का मोल चुका सकता है,

ना कोई शब्द आपके त्याग को व्यक्त कर सकता है।

पापा, आप सबसे अनमोल हैं.

Happy Father’s Day Papa.

  • आप मेरे जीवन की सबसे मजबूत दीवार हो,

जो हर मुसीबत से मुझे बचा लेती है।

फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • आपकी डांट में भी दुलार छुपा होता था,

और आपकी चुप्पी में भी ढेर सारा प्यार.

आप जैसा कोई नहीं, फादर्स डे मुबारक!

  • जो बिना कहे सब जान ले,

जो अपनी खुशी छोड़कर मेरे लिए जिए

वो सिर्फ पिता हो सकते हैं.

फादर्स डे पर आपको शत-शत नमन. 

यह भी पढ़ें- Father’s Day 2025: फादर्स डे को बनाएं खास, पापा को करें सरप्राइज इन स्पेशल रेसिपी के साथ

Happy Father’s Day Papa.

  • आपसे ही मेरी पहचान है,

आप ही मेरी मुस्कान की वजह हो.

फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा. 

Father Day Wishes 4
Happy father's day 2025 wishes: जिनके होने से मेरी पहचान है… इस फादर्स डे पापा को भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं 9
  • आपके बिना ये दुनिया अधूरी लगती है,

आप हो तो हर मुश्किल आसान सी लगती है.

पापा, आप मेरी ताकत हो. 

Happy Father’s Day 2025 Messages 

  • जिंदगी के हर मोड़ पर आपने मुझे थामा है, शुक्रिया पापा. 

Happy Father’s Day.

  • आपके बिना जिंदगी अधूरी है पापा. प्यार और सम्मान के साथ फादर्स डे मुबारक.
  • पापा, आप मेरे हीरो हो, मेरी ताकत हो, मेरी दुनिया हो.

हैप्पी फादर्स डे!

  • आपका प्यार और मार्गदर्शन मेरी सबसे बड़ी दौलत है.धन्यवाद पापा, फादर्स डे मुबारक!
  • आपने जो जीवन मुझे दिया, उसके लिए शब्द नहीं सिर्फ दिल से शुक्रिया.
  • पापा, आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए. फादर्स डे पर आपको सलाम!
Father Day Wishes 6
Happy father's day 2025 wishes: जिनके होने से मेरी पहचान है… इस फादर्स डे पापा को भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं 10
  • पापा, आपने बिना कहे सब कुछ दिया, आपका प्यार अनमोल है. फादर्स डे की शुभकामनाएं!
  • पिता वो छांव हैं जो हर धूप में हमें ठंडक देती है. 

हैप्पी फादर्स डे!

  • जिनकी दुआओं से हर मुश्किल आसान हो जाए, वो हैं मेरे पापा. 

Happy Father’s Day.

  • मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे बड़े मार्गदर्शक को हैप्पी फादर्स डे. 
  • हैप्पी फादर्स डे पापा! आपने जो भी सिखाया, वही मेरी असली पूंजी है. 
  • आपका प्यार कभी शब्दों में नहीं बताया जा सकता, बस महसूस किया जा सकता है. 

Happy Father’s Day Papa.

  • फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं उस इंसान को, जिसने हमेशा मुझे सबसे ज्यादा चाहा. 
  • दुनिया बदल जाए, समय बदल जाए, लेकिन पापा का प्यार कभी नहीं बदलता.

फादर्स डे मुबारक!

Father Day Wishes 3
Happy father's day 2025 wishes: जिनके होने से मेरी पहचान है… इस फादर्स डे पापा को भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं 11
  • पिता वो दीपक हैं, जो खुद जलकर भी बच्चों की राह रोशन करते हैं. 

Happy Father’s Day.

यह भी पढ़ें- Father’s Day 2025: इस फादर्स डे हैंड मेड कार्ड के जरिए पापा से कहिए अपने दिल की बात

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel