24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Friendship Day 2025: तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना है… इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज 

Happy Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के महीने फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर आप ये मैसेज, शायरी और शुभकामनाएं जरूर भेजें. तो आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ खास मैसेज इस आर्टिकल में.

Happy Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जो दोस्तों के साथ इस खास रिश्ते और प्यार को सेलिब्रेट करने का मौका देता है. हर साल अगस्त के महीने में ये खास दिन मनाया जाता है. इस दिन को अगस्त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है और इस बार ये दिन 3 अगस्त को मनाया जाएगा. लाइफ में जब कोई परेशानी आती है तो एक दोस्त की मुस्कान, उसका कंधा, या उसका एक मैसेज भी सुकून दे देता है. इस फ्रेंडशिप डे के मौके को और भी स्पेशल बनाएं और भेजें दोस्तों को ये खास शायरी और मैसेज. 

Happy Friendship Day Shayari 

  • दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,

दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,

ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,

  • दोस्ती वादा है उम्रभर निभाने का

दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं,

दोस्ती वो रिश्ता है जो झुकता नहीं,

ये वो साथ है जो उम्र भर चलता है,

और ये वो प्यार है जो कभी रुकता नहीं

  • जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,

मिलना हमारी तकदीर में था वरना,

ऐसी प्यारी दोस्ती कभी आम नहीं होती

Friendship Day
Happy friendship day 2025
  • तेरे जैसे दोस्त पर नाज है हमें,

तेरी हर बात पर ऐतबार है हमें,

न खो देना हमें कभी भूल कर भी,

क्योंकि जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार है हमें

  • Friendship Day की ढेर सारी शुभकामनाएं!

माना कि रिश्ते खून से बनते हैं,

लेकिन कुछ रिश्ते दिल से भी तो बनते हैं

  • कभी झगड़ा, कभी मस्ती, कभी टांग खींचाई,

यही होती है असली दोस्ती की सच्चाई!

  • जिंदगी की किताब में दोस्ती एक हसीन किस्सा है,

जिसे हर दिल पढ़ना चाहता है

  • फूलों की तरह महकते रहो दोस्तों,

जैसे चांदनी रातों को रोशन करती है

  • तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना है पुराना,

हर खुशी में साथ और हर गम में सहारा.

तू है मेरा यार सबसे प्यारा ,

तेरे बिना अधूरा हर एक फसाना.

Friendship Day Shayari 1
Happy friendship day 2025
  • तेरे साथ हर लम्हा खास बन जाता है,

गम भी जैसे पास आते ही भाग जाता है.

तेरी बातें हैं जादू जैसी यार,

जो भी सुने बस मुस्कुराता है.

Friendship Day wishes

  • Happy Friendship Day!

सच्चे दोस्त हमारी मुस्कान की वजह होते हैं,

जो बिना कहे हमारे दिल की बात समझ लेते हैं.

  • तेरी मेरी दोस्ती रब की रहमत है, जो हर मोड़ पर साथ निभाती है.

Happy Friendship Day!

  • दोस्ती नाम नहीं किसी एक रिश्ते का,

यह तो वो एहसास है… जहां कोई अपना होता है.

Happy Friendship Day 2025

Friendship Day Wishes 1
Happy friendship day 2025
  • तू रूठ जाए तो भी मना लेंगे,

तेरे बिना जी नहीं पाएंगे.

Happy Friendship Day 2025.

  • दोस्त वो जो मुश्किल में काम आए,

वरना खुशियों में तो हर कोई साथ होता है.

Happy Friendship Day 2025.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: दोस्ती को करें सेलिब्रेट खास गिफ्ट्स के साथ, फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल

  • इस दोस्ती का कोई हिसाब नहीं,

तेरे जैसा दोस्त कोई लाजवाब नहीं

Happy Friendship Day 2025.

  • Happy Friendship Day!

तेरी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी जीत है

  • हर मोड़ पर तेरी कमी खलती है,

पर दोस्ती की महक हरदम चलती है

  • Happy Friendship Day! 

तुम्हारे जैसे दोस्त मिलना किस्मत की बात होती है… 

शुक्र है मेरी किस्मत अच्छी थी.

Friendship Day Wishes
Happy friendship day 2025
  • तुझसे मिलकर हर गम भूल जाते हैं,

तेरी हंसी में हम खुद को पा जाते हैं.

Happy Friendship Day 2025.

  • तू है तो हर दिन खास लगता है,

तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है.

Happy Friendship Day 2025.

  • तेरी दोस्ती का सहारा है जिंदगी में,

तू है तो सब कुछ प्यारा है जिंदगी में.

Friendship Day Wishes 2
Happy friendship day 2025
  • दोस्ती वो एहसास है जो कभी कम नहीं होता,

दिल से दिल तक का रिश्ता है जो कभी खत्म नहीं होता

यह भी पढ़ेंFriendship Day 2025: बेस्ट फ्रेंड है दूर? तो ऐसे बनाए रखें दिल का कनेक्शन

चुप रहो तो भी तेरा साथ अच्छा लगता है,

तू पास हो तो हर लम्हा सच्चा लगता है.

Happy Friendship Day 2025.

यह भी पढ़ें: Friendship Day: दोस्ती या दिखावा? सच्चे और नकली दोस्तों में फर्क ऐसे करें

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel