Friendship Day Wishes, Quotes: दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्तों में से एक है. यह वो बंधन है जो खून से नहीं बल्कि प्यार, विश्वास और साथ से बनता है. हर साल फ्रेंडशिप डे हमें मौका देता है कि हम अपने उन खास दोस्तों को बताएं कि वे हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते है.इस फ्रेंडशिप डे पर सिर्फ “हैप्पी फ्रेंडशिप डे” कहने से बात नहीं बनेगी बल्कि कुछ ऐसा कहें जो सीधे उनके दिल को छू जाए.क्योंकि तेरे जैसा यार कहां यह जताना भी तो जरूरी है.
फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए खास मैसेज (Friendship Day Messages)
- मुश्किलों में साथ, खुशियों में यार, जिदंगी का हर पल तेरे साथ यादगार. हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे दोस्त.
- तू मेरा वो पन्ना है जिंदगी की किताब का, जिसे मैं कभी पलटना नहीं चाहूंगा. फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं
- यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न हो पर कम्बख्त भूख मिटा देती है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
- दूरियां रिश्तों को मिटा नहीं सकतीं और नजदीकियां दोस्ती को बना नहीं सकतीं. दोस्ती तो वो एहसास है जो दिल में बस जाए तो मिटाया नहीं जा सकता. फ्रेंडशिप डे मुबारक हो.
- वक्त और हालात बदलते रहते हैं, लेकिन सच्ची दोस्ती कभी नहीं बदलती. तेरे जैसा यार पाकर मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
- तेरे जैसा यार कहां, जो हर वक्त साथ निभाए. फ्रेंडशिप डे मुबारक हो मेरे दोस्त.
- दोस्ती की मिठास में तेरा नाम सबसे खास है, तेरे जैसा यार मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार है.
- जहां दोस्ती होती है, वहां खुशियां होती हैं. तेरे जैसा दोस्त पाकर मैं खुद को सबसे खुशकिस्मत समझता हूं.
- तेरे जैसा यार मिलना जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है, फ्रेंडशिप डे पर तेरे लिए ढेर सारा प्यार.
- दोस्ती का ये बंधन यूं ही बना रहे, तेरे जैसा यार साथ हो तो हर दिन खास बने.
- ज़िंदगी के हर मोड़ पर, जब सबने साथ छोड़ा, तब बस तुम ही थे जो खड़े रहे थैंक्यू यार, हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
- नाराज़गी का भी हक होता है दोस्तों पर, बस ये ना हो कि दोस्ती ही नाराज हो जाए. हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे यार
- हमेशा पास रहने से ही दोस्ती नहीं होती, दूर रहकर भी जो साथ दे वो सच्ची दोस्ती होती है. फ्रेंडशिप डे मुबारक हो.
- भगवान ने मुझे बेशकीमती तोहफा दिया और वो तोहफा तुम हो मेरे दोस्त! हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
- दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर सुख-दुख में साथ देता है. तेरी दोस्ती के बिना मेरी जिदंगी अधूरी है फ्रेंडशिप डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
- यादों के पिटारे में तेरे साथ बिताया हर पल अनमोल है. ऐसे ही मुस्कुराते रहो और हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
ये भी पढ़े : Summer Water Intake Tips: गर्मियों में भी अगर आप कम पानी पी रहें हैं तो हो जायें सावधान
ये भी पढ़े : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन
ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आपको भी सर्दियों में लगती है गर्मी, तो हो जायें सावधान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.