23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Girlfriend Day Wishes Quotes: दिल छू लेंगी ये रोमांटिक लाइन्स, भेजें अपनी गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में प्यार भरे मैसेज

Happy Girlfriend Day Wishes Quotes: National Girlfriend Day एक ऐसा मौका है जब आप अपने दिल की बात कुछ खास शब्दों में कह सकते हैं. इसके लिए हम लाए हैं कुछ ऐसे रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले मैसेज और कोट्स, जिन्हें पढ़कर आपकी गर्लफ्रेंड का चेहरा खिल उठेगा. इन प्यारे शब्दों को गर्लफ्रेंड डे के दिन पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को भेजें और से रिश्ते में मिठास घोलें.

Happy Girlfriend Day 2025 Wishes Quotes in Hindi: हर रिश्ते में प्यार और अपनापन जरूरी होता है, और जब बात गर्लफ्रेंड की हो, तो उसे स्पेशल फील कराना और भी जरूरी हो जाता है. National Girlfriend Day एक ऐसा मौका है जब आप अपने दिल की बात कुछ खास शब्दों में कह सकते हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए, हम लाए हैं कुछ ऐसे रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले मैसेज और कोट्स, जिन्हें पढ़कर आपकी गर्लफ्रेंड का चेहरा खिल उठेगा. इन प्यारे शब्दों को गर्लफ्रेंड डे के दिन पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को भेजें और से रिश्ते में मिठास घोलें.

Happy Girlfriend Day wishes 2025

“तेरे साथ हर मोड़ आसान हो गया,
तेरे प्यार में हर दिन खास हो गया,
Girlfriend Day के बहाने एक बात कहनी है,
तू है तो हर मौसम मेरे लिए रब का तोहफा है.”

“तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है, तू साथ हो तो जिंदगी पूरी लगती है”

Couple 10
Happy girlfriend day wishes quotes: दिल छू लेंगी ये रोमांटिक लाइन्स, भेजें अपनी गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में प्यार भरे मैसेज 5

तू मेरी आदत है, जरूरत से ज्यादा,
तेरी बातों में खो जाना मुझे रोज भाता।
Girlfriend Day पर इतना ही कहूंगा जान,
तू इश्क नहीं, मेरी पूरी कायनात है

“तेरे बिना अधूरी सी लगती है जिंदगी मेरी,
तू साथ हो तो हर मुश्किल भी आसान लगती है.
हर पल सिर्फ तेरा एहसास चाहिए,
इस दिल को सिर्फ तेरा साथ चाहिए.”

“तू मेरे दिल की वो धड़कन है, जो बिना आवाज के भी सब कुछ कह जाती है.”

Happy Girlfriend Day shayari 2025

“तू है तो हर दिन खूबसूरत लगता है,
तेरी मुस्कान में ही मेरा सुकून बसता है.
इस खास दिन पर तुझे बताना चाहता हूं,
तू मेरी जिंदगी की सबसे हसीन दास्तां है.”

Couple
Image: freepik

“तू मिल गई तो हर शिकायत भूल गया, अब सिर्फ तुझे पाने की राहत बाकी है.”

तेरे होने से मेरी पहचान बनी है,
तेरे साथ हर शाम सुहानी बनी है।
Girl toh बहुत देखीं जमाने में,
पर तू ‘Only One’ वाली कहानी बनी है”

तेरे बिना सब कुछ अधूरा है,
तेरे साथ ही तो मेरा वजूद पूरा है.
Girlfriend Day पर तुझसे ये वादा है,
तेरे साथ हर जन्म निभाना हमारा इरादा है.”

“Happy Girlfriend Day मेरी रानी, तू है तो हर दिन फुलों जैसी सुहानी.”

Happy Girlfriend Day 2025 wishes

“इस खास दिन पर तुझसे कहना चाहता हूं.
तेरा साथ मेरी हर खुशी की वजह है.
Happy Girlfriend Day मेरी जिंदगी,
तू है तो सब कुछ खूबसूरत लगता है.”

तू मेरी धड़कनों में यूं समाई है, जैसे सांसों में जिंदगी छुपाई है

“तू पास हो तो दिल को चैन मिलता है,
तेरे बिना सब कुछ होकर भी कुछ नहीं लगता है.
Girlfriend Day है आज, तो बस कहना चाहता हूँ ,
इस पूरी दुनिया में तुझसे ज्यादा कोई प्यारा नहीं लगता है.”

Girlfriend Boyfriend
Girlfriend boyfriend

ये भी पढ़ें: National Girlfriend Day 2025: कब और क्यों मनाया जाता है गर्लफ्रेंड डे? जानें इसका रोमांटिक कनेक्शन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel