23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hanuman Jayanti 2025 Best Wishes: सदा संकटों से रक्षा करें… हनुमान जयंती पर यहां से भेजें बधाई संदेश

Hanuman Jayanti 2025 Best Wishes: यह त्योहार आज शनिवार को देश भर के अलग-अलग इलाकों में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कहीं सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, तो कहीं भजन-कीर्तन की गूंज है. भक्त व्रत रखकर और सेवा भाव से बजरंगबली को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

Hanuman Jayanti 2025 Best Wishes: चैत्र का महीना सनातन धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में कई हिन्दू त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें से एक हनुमान जयंती है. यह त्योहार आज शनिवार को देश भर के अलग-अलग इलाकों में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कहीं सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, तो कहीं भजन-कीर्तन की गूंज है. भक्त व्रत रखकर और सेवा भाव से बजरंगबली को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. हर तरफ भक्ति का माहौल है. मंदिरों में भंडारे और विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप अपने परिजनों और मित्रों को सुंदर शुभकामनाएं और संदेश भेजकर इस दिन को और भी मंगलमय बना सकते हैं.

Hanuman Jayanti Best Wishes in Hindi: शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक

1) जय बजरंगबली!
शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक
हनुमान जी आपके जीवन में साहस, ऊर्जा और सफलता का संचार करें.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

2) जहां संकट आए,
वहां नाम हनुमान का आए.
जो करे सच्चे मन से उनका स्मरण,
हर संकट खुद-ब-खुद टल जाए.
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Hanuman Jayanti 2025
Hanuman jayanti 2025

3) पवनपुत्र हनुमान
आपको बल, बुद्धि, विद्या और स्वास्थ्य प्रदान करें.
आपका जीवन हमेशा संकटमुक्त और मंगलमय रहे.
हनुमान जयंती की जय श्रीराम के साथ हार्दिक बधाई!

4) हनुमान जी का नाम लो,
हर काम आसान हो जाएगा.
उनकी भक्ति में जो खो जाए,
वो भवसागर पार कर जाए.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

5) बजरंगबली का आशीर्वाद सदा बना रहे,
हर मुश्किल आसान हो जाए,
और आपके जीवन में हमेशा
भक्ति, शक्ति और शांति बनी रहे.
शुभ हनुमान जयंती!

Hanuman Jayanti 2025 Best Wishes: राम भक्त, संकट मोचन, वीर हनुमान जी

6) राम भक्त, संकट मोचन, वीर हनुमान जी
आपके जीवन से हर दुख और बाधा को दूर करें,
और हर दिन में सुख, शांति और समृद्धि भर दें.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

7) सदा संकटों से रक्षा करें,
शक्ति और साहस का वरदान दें.
हनुमान जी की कृपा से
हर मनोकामना पूर्ण हो जाए.
श्री हनुमान जयंती पर मंगलमय शुभकामनाएं!

8) हनुमान जी की कृपा से
जीवन में नया प्रकाश आए,
हर काम सरल हो जाए
और आपके घर में सदा सुख-शांति छाए.
हनुमान जयंती की बधाई!

Hanuman Jayanti 2025
Hanuman jayanti 2025

9) हनुमान जी के चरणों में रहे अटूट आस्था,
राम नाम का हो सदा साथ.
हर संकट को वो पल में हर लें,
और जीवन हो आनंदमय दिन-रात.
शुभ हनुमान जयंती!

10) नमन है उस भक्त को
जो राम नाम में लीन है,
जो संकट में डटकर खड़ा रहे
और भक्तों के लिए सबसे महान देव है.
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!

Hanuman Jayanti 2025 Qoutes: जो राम का नाम लेता है,

11) जो राम का नाम लेता है,
हनुमान उसका कष्ट हरता है.
बजरंगबली की कृपा आप पर बनी रहे,
हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं!

12) श्रीराम के दूत, संकटों के विनाशक,
हनुमान जी आपके जीवन को सुख, शक्ति और सफलता से भर दें.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

13) भक्ति में जिनकी गहराई है,
जो संकटों में भी धैर्य की छाया है,
वे हैं पवनपुत्र हनुमान.
आपके जीवन में उनकी कृपा सदा बनी रहे.
शुभ हनुमान जयंती!

Hanuman Jayanti 2025
Hanuman jayanti 2025

14) जिसके पास हनुमान जी का नाम है,
वो कभी हार नहीं मानता.
इस पावन अवसर पर करें उनका स्मरण
और पाएं अनंत आशीर्वाद.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

15) हनुमान जी की तरह साहसी बनो,
राम नाम की तरह सच्चे बनो.
भक्ति में लीन रहो,
जीवन में जीत तुम्हारी ही होगी.
शुभ हनुमान जयंती!

Hanuman Jayanti 2025 Qoutes in Hindi: हनुमान जी के आशीर्वाद से

16) हनुमान जी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में हर दिन मंगलमय हो.
आपका मन शांत और आत्मा प्रसन्न रहे.
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!

17) जहां भक्ति हो, वहां शक्ति होती है.
हनुमान जी से बड़ा कोई उदाहरण नहीं.
इस हनुमान जयंती पर करें उनका स्मरण और पाएं दिव्य ऊर्जा.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

18) संकट मोचन नाम तिहारो,
जपत जपत संकट टारो.
हनुमान जी के चरणों में वंदन,
हनुमान जयंती पर मंगलमय जीवन की शुभकामना!

Hanuman Jayanti 2025
Hanuman jayanti 2025

19) हनुमान जी की कृपा से
आपके जीवन में कोई दुःख न टिके,
हर दिन हो नई ऊर्जा और नया उत्साह.
हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं!

20) शौर्य, भक्ति और सेवा के प्रतीक हनुमान जी
आपके जीवन को प्रेरणा, शक्ति और समाधान से भर दें.
हनुमान जयंती पर दिल से शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: इन भोगों से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बनेगा जीवन का हर बिगड़ा काम

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel