27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Independence Day: गूगल ने पंतग के जरिए दिखाई भारत की उड़ान, स्वतंत्रता दिवस पर बनाया खास डूडल

Happy Independence Day: Google भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2022 पर 15 अगस्त, 1947 से पहले लोगों द्वारा किए गए संघर्षों का जश्न मनाने के लिए एक डूडल लेकर आया है. इस बार Google Doodle स्वतंत्रता दिवस का जश्न पतंग उड़ाने की परंपरा को दिखाते हुए मना रहा है.

Happy Independence Day Google Doodle 2022: आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी को गुगल डूडल अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस स्पेशल डूडल में पतंगों को आसमान में उड़ते दिखाया गया है. इसमें आजादी के बाद भारत के हौसले और विकास को दिखाने की कोशिश है. इसे केरल की कलाकार नीति ने बनाया है.

मजबूत हो रही भारत की राजनीति

15 अगस्त, 1947 से पहले लोगों द्वारा किए गए संघर्षों का जश्न गूगल खास डूडल लेकर आया है. तब से 75 साल हो गए हैं और देश सबसे भरोसेमंद अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. विश्व राजनीति में अब भारत का एक विशेष स्थान है, और ऐसा लगता है कि यह स्थिति यहां से आगे और मजबूत होने वाली है.

स्वतंत्रता दिवस पर पंतग उड़ाने की परंपरा का जश्न

इस बार Google Doodle स्वतंत्रता दिवस का जश्न पतंग उड़ाने की परंपरा के माध्यम से मना रहा है. आप डूडल में पतंग बनाने और उड़ने की प्रक्रिया में शामिल कुछ खुश और उत्साहित चेहरों को देख सकते हैं. इस डूडल के जरिये भारत की उड़ान दिखाने की कोशिश की गई है.

कोविड के बाद देश और मजबूत हुआ

उल्लेखनीय है कि मार्च, 2020 से कहर बरपा रहे कोविड के बाद के दौर में देश और मजबूत हुआ है. हालांकि खतरा अभी भी मंडरा रहा है और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. अब, जब बाजार खुल चुके हैं और भारतीय वैश्विक प्रदर्शन के लिए कमर कस रहे हैं, तो भविष्य बेहतर बनने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री 15 अगस्त को कुछ नई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं जो विकास की प्रक्रिया को गति देंगी.

Also Read: Happy Independence Day 2022 PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिखना है स्टाइलिश तो यहां से लें आइडिया
हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान पर भी जोर दिया है जो लोगों को हमारे इतिहास के बारे में थोड़ा और समझने के लिए प्रेरित करता है. हर तरफ घरों पर तिरंगा लहराता देखा जा सकता है. वर्ष 2021-22 में भी देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया, जिसमें अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रम हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel