23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन

Hariyali Teej 2025: इस हरियाली तीज, अपने स्टाइल से सबका दिल जीतने के लिए ट्राय करें ये 5 सबसे ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन्स. बंधेज, मिरर वर्क, ऑर्गैंजा और फ्यूजन स्टाइल के ये आउटफिट्स आपको पारंपरिक के साथ मॉडर्न लुक भी देंगे. जानें कौन सा लहंगा इस तीज बनेगा आपकी खूबसूरती का राज.

Hariyali Teej 2025: सावन और तीज का त्योहार आते ही ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट की रौनक बढ़ जाती है. महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों से ही सबसे खास दिखने की चाहत रखती हैं. लहंगा ऐसा कपड़ा है जो हर पर्व त्योहार से लेकर शादी ब्याह में लोगों की पहली पसंद होती है. इस साल हरियाली तीज के लिए मार्केट में कुछ ऐसे ट्रेडिंग डिजाइन आए हैं, जो दिखने में आकर्षक होने के साथ मॉडर्न टच भी देगा.

ऑर्गैंजा ग्रीन फ्लेयर लहंगा

हल्के हरे रंग के शेड्स में ऑर्गैंजा फैब्रिक का फ्लेयर लहंगा इस बार महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है. इसकी हल्की कढ़ाई और मिनिमल गोटा वर्क इसे सिंपल लेकिन रॉयल लुक देता है.

Image 232
इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन 7

Pic Credit-Pinterest

Also Read: Latest Ring Trends: सिंगल रिंग को कहें ‘ना’,लेटेस्ट रिंग ट्रेंड में छाए हैं ये डबल लेयर डिजाइन

बंधेज और बंधनी प्रिंट वाला लहंगा

राजस्थानी बंधेज या बंधनी प्रिंट वाले गहरे हरे और पिंक कॉम्बो लहंगे खूब पसंद किए जा रहे हैं. यह पारंपरिकता को दर्शाने के साथ-साथ फेस्टिव मूड को भी जीवंत करता है.

Image 233
इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन 8

Pic Credit- Pinterest

पेस्टल ग्रीन मिरर वर्क लहंगा

जो महिलाएं ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करती हैं उनके लिए पेस्टल ग्रीन मिरर वर्क लहंगा एकदम परफेक्ट चॉइस है. यह पार्टी फंक्शन में परफेक्ट लुक देता है.

Image 235
इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन 9

Pic Credit- Pinterest

शरारा और लहंगा का फ्यूजन

इस साल एक नया ट्रेंड देखने को मिला है, शरारा स्टाइल लहंगा. यह खासतौर पर यंग गर्ल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें फ्रिल्स और लेयर्ड लुक के साथ ग्रीन और गोल्डन कॉम्बिनेशन ट्रेंड में हैं

Image 236
इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन 10

Pic Credit- Pinterest

हेवी जरी वर्क के साथ बेल बॉटम लहंगा

परंपरा को पसंद करने वालों के लिए भारी जरी, सीक्विन और रेशमी थ्रेड वर्क वाला लहंगा भी मार्केट में मौजूद है, जो खासतौर पर पूजा और फैमिली फंक्शन के लिए बेस्ट है.

Image 237
इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन 11

Pic Credit- Pinterest

Also Read: Sawan Kurti Design: सावन का रंग और रक्षा बंधन की रौनक, खास मौके पर ट्राई करें ये कुर्ती डिजाइन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel