Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: हरियाली तीज एक बहुत ही खास और सुंदर त्योहार है, जिसे महिलाएं पूरे जोश और प्यार से मनाती हैं. इस दिन हाथों में मेहंदी लगाई जाती है, नए कपड़े पहने जाते हैं और श्रृंगार किया जाता है. लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ मेहंदी ही नहीं, चेहरे पर भी खास निखार होना जरूरी है. अगर आप चाहती हैं कि इस तीज पर सबकी नजर आप पर टिक जाए, तो कुछ आसान ब्यूटी टिप्स जरूर अपनाएं. ये घरेलू और आसान उपाय आपके चेहरे को नेचुरल चमक देंगे और आपका लुक एकदम खास बना देंगे.
Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: एक दिन पहले चेहरा साफ करें
हरियाली तीज से पहले चेहरा अच्छे से धोना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप आप माइल्ड फेसवॉश से चेहरा साफ करें. फिर गुनगुने पानी की भाप लें. इससे चेहरा साफ और फ्रेश दिखेगा.
Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: बेसन और हल्दी का फेस पैक लगाएं
बेसन, हल्दी और दूध को मिलाकर एक पैक बना लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. इससे चेहरा तुरंत चमकने लगेगा. साथ ही स्किन साफ और मुलायम हो जाएगी.
Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: रात को एलोवेरा जेल लगाएं
रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं. इसे हल्के हाथों से मसाज करें. ये स्किन को ठंडक देता है और नमी बनाए रखता है. सुबह चेहरा फ्रेश और चमकदार लगेगा.
ये भी पढ़ें: Gold Earrings for Teej 2025: तीज पर बनिए सबसे खूबसूरत, पहनिए गोल्ड की ये ट्रेंडिंग ईयररिंग्स, नया कलेक्शन अभी देखें
Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: गुलाब जल लगाएं
गुलाब जल को रुई में लेकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट और ठंडी रहती है. दिन में दो बार लगाने से चेहरा खिला-खिला लगता है. यह बहुत आसान और असरदार तरीका है.
Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: पानी पिएं और नींद लें
स्किन पर ग्लो लाने के लिए दिनभर खूब पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेट रहे. पूरी नींद लेने से चेहरा थका हुआ नहीं दिखेगा. डार्क सर्कल भी कम होंगे. इससे तीज पर आप ताजगी से भरपूर दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: Designer Mangalsutra 2025: तीज पर पहनें ये स्टाइलिश डिजाइनर मंगलसूत्र, यहां से चुनें 2025 के बेस्ट डिजाइंस
ये भी पढ़ें: Teej Saree Trends 2025: टीवी की पार्वती स्टाइल में हरतालिका तीज पर पहनें खास साड़ी, देखें खूबसूरत डिजाइंस
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.