24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Benefits of Aamchur Powder: गैस अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है- आमचूर

Health Benefits of Aamchur Powder: आमचूर पाउडर स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है. यह पाचन सुधारने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक में मदद करता है.

Health Benefits of Aamchur Powder: भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाला आमचूर पाउडर सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. सूखे हुए कच्चे आमों से तैयार किया गया आमचूर पाउडर खट्टा-मीठा स्वाद देता है और इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.  यह पाचन से लेकर स्किन हेल्थ तक में फायदेमंद होता है.  

Health Benefits of Aamchur Powder | आमचूर पाउडर के फायदे

Image 66
Health benefits of aamchur powder

1. पाचन के लिए आमचूर

आमचूर पाउडर में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है.  यह गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है.  खाने के बाद इसका सेवन करने से भोजन जल्दी पचता है.

Vomit
Health benefits of aamchur powder

2. इम्युनिटी बढ़ाने वाला मसाला

आमचूर पाउडर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है.  इससे शरीर को वायरल इन्फेक्शन, सर्दी-खांसी से बचाने में मदद मिलती है.

3. वजन घटाने में मददगार

Weight Loss Breakfast
Weight loss

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर भूख को नियंत्रित करते हैं और मेटाबोलिज्म को बूस्ट करते हैं.  यह चर्बी को जमने से रोकता है और वजन घटाने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है.

4. डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद

आमचूर पाउडर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होता है.  यह ब्लड में शुगर की मात्रा को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है और डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है.

5. स्किन को बनाता है ग्लोइंग

Summer Face Packs For Glowing Skin
Summer face packs for glowing skin

आमचूर पाउडर में मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं. यह स्किन की गंदगी और डेड स्किन को हटाकर उसे नेचुरल चमक देता है.

6. शरीर को करता है डिटॉक्स

आमचूर पाउडर शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.  यह लीवर को डिटॉक्स करता है और खून को साफ करता है जिससे त्वचा पर भी अच्छा असर पड़ता है.

7. आयरन की कमी को करता है दूर

आमचूर पाउडर में आयरन भी मौजूद होता है, जो एनीमिया यानी खून की कमी को दूर करने में मदद करता है.  खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत लाभकारी होता है.

Eye Makeup
Close-up of creative makeup on womans face, autumn colours. Macro shot of bright eye shadow for new year or birthday celebration. Mua, beauty, makeup, art concept

8. आंखों की रोशनी बढ़ाता है

इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए आंखों के लिए फायदेमंद होता है.  यह आंखों की रोशनी को बेहतर बनाता है और आंखों की समस्याओं को दूर करता है.

आमचूर पाउडर सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि एक नैचुरल हेल्थ सप्लीमेंट की तरह काम करता है.  इसका नियमित और सीमित मात्रा में सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं.  

Also Read: Mango Appe Recipe: आम से बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी अप्पे- कच्चे और पके आम दोनों से बनेंगे जबरदस्त

Also Read: Green Mango Kadhi Recipe: गर्मियों में ट्राय करें खट्टी-मीठी आम की कढ़ी- स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे

Also Read: Kacchi Kairi Chips | Green Mango Chips Recipe: गर्मियों में बनाएं टेस्टी कच्ची कैरी चिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel