Health Tips For Morning: आपने कई लोगों से सुना होगा कि सूर्योदय से पहले उठकर व्यायाम करके अगर हम सूर्य नमस्कार करें तो हमारा दिन शुभ होता है. ये बात बिल्कुल सही है. इससे न सिर्फ हम पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं बल्कि हम कई प्रकार से बीमारियों से भी बच जाते हैं. लेकिन यह बात हम सब जानते हुए भी आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में न चाहते हुए भी हम कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं जो हमारी सेहत और मूड दोनों पर असर डालती हैं. अगर आप चाहते हैं कि दिन भर आपकी उर्जा हमेशा बनी रहे, मूड फ्रेश रहने के साथ साथ आपकी सेहत भी अच्छी रहे, तो ये 5 मॉर्निंग मिस्टेक्स तुरंत छोड़ दें.
उठते ही मोबाइल की स्क्रीन देखना
अभी आंखें पूरी खुली भी नहीं होतीं और हम सीधे फोन उठा लेते हैं. व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मेल्स सब चेक करना शुरू. लेकिन ये आदतें आपको मानसिक रूप से बीमार बना रही है. कई डॉक्टरों ने इस बात को माना है कि सुबह सुबह मोबाइल देखने से हमारा स्ट्रेस लेवल बढ़ता है. इसके अलावा यह हैबिट दिमाग को ओवरलोड कर देता है. साथ ही हमें दिनभर सुस्ती का अनुभव होता है. इसलिए सुबह उठने के बाद फोन को साइड में रखकर कम से कम 25 से 30 मिनट का एक्सरसाइज करें.
पानी पीना भूल जाना
नींद के दौरान इंसान का शरीर लगभग 8 घंटे तक बिना पानी के रहता है. ऐसे में सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीना बेहद जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो डिहाइड्रेशन से सिरदर्द, थकान और फोकस की कमी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इससिए सुबह उठने के बाद 2–3 गिलास गुनगुना या सामान्य पानी जरूर पी लें. इससे मेटाबॉलिज्म एक्टिव होगा और शरीर की सफाई भी होगी.
ब्रेकफास्ट को हल्के में लेना या छोड़ देना
कई लोग वेट कम करने के चक्कर में ब्रेकफास्ट स्किप करके सीधा दोपहर का भोजन खाते हैं. ऐसे में लंबे समय तक भूखे रहने के कारण आप ओवर ईटिंग करते हैं. इससे वजन घटने के बजाय और बढ़ जाता है. क्योंकि नाश्ता न करने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए उठने के 2 से 3 घंटे के अंतराल में सुबह का नाश्ता खा लें. ध्यान रहे आपका नाश्ता प्रोटीन, फाइबर युक्त होना चाहिए.
वर्कआउट न करना
अगर आप सुबह उठते ही सीधे ऑफिस या बाकी कामों में लग जाते हैं, बिना कोई फिजिकल एक्टिविटी किए, तो ये भी एक बड़ी गलती है. शारीरिक गतिविधियों की कमी से मोटापा, हार्ट प्रॉब्लम और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इसलिए सुबह उठने के बाद कम से कम 30 मिनट तक हल्का-फुल्का एक्सरसाइज जरूर करें. यह आपको लंबे समय तक फायदा देगा.
सूरज की रोशनी से दूरी
हममें से कई लोग सुबह की धूप लेने की अहमियत को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि सुबह की हल्की धूप विटामिन D का एक नेचुरल और जरूरी स्रोत है. यह न केवल हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि मूड और इम्यून सिस्टम पर भी पॉजिटिव असर डालता है. इसलिए सुबह 7 से 9 बजे के बीच 10–15 मिनट की धूप जरूर लें, इससे आपकी बॉडी क्लॉक बैलेंस करने में मदद मिलता है और दिनभर हमारा दिनभर हमारा शरीर एनर्जेटिक रहता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है. कृपया मेडिकल संबंधित सलाह के लिए डॉक्टर से संपर्क करें