23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरी जवानी में क्यों थके-थके लगते हैं युवा? ये 5 गलतियां बना रही हैं समय से पहले बूढ़ा

Healthy Habits For Youth: भरी जवानी में ही अगर आप थके-थके दिखने लगे हैं, तो सावधान हो जाइए. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि आपकी रोजमर्रा की कुछ ऐसी गलतियों का नतीजा है जो आपकी सेहत और फिटनेस को धीरे-धीरे खराब कर रही हैं. इस लेख में जानिए ऐसी 5 आम आदतें जो युवाओं को समय से पहले बूढ़ा बना रही हैं, और जानें उनसे बचने के आसान उपाय.

Healthy Habits For Youth: खुद की जिंदगी को बेहतर करने के लिए हम अपनी जीवन शैली और सेहत पर ध्यान देना भूल चुके हैं. जिन युवाओं से एनर्जेटिक रहने की हम उम्मीद करते हैं वह भरी जवानी में ही बूढ़ा और थका हुए लगते हैं. जाने अनजाने में वह सारी गलतियां कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए इससे उनकी सेहत और फिटनेस दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. आज हम आपको ऐसी 5 आम गलतियों के बारे में बताएंगे जो वक्त से पहले ही बूढ़ा बना देगी.

नींद की अनदेखी

मेडिकल साइंस के मुताबिक हर व्यक्ति को प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है. लेकिन देर रात तक मोबाइल चलाना, ओटीटी देखना या मोबाइल गेम में अपने को इंगेज करने की वजह से वह रात को देर से सोता है. फिर अपने की वजह से उन्हें जल्दी जागना पड़ता है. इससे शरीर को पूरा आराम नहीं मिल पाता और चेहरे पर झुर्रियां, डार्क सर्कल्स और थकान झलकने लगती है.

Also Read: Health Tips: कहीं आपको भी डायबिटीज तो नहीं, जानिए क्या होते हैं इसके लक्षण

अनियमित खानपान और फास्ट फूड की लत

जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, मीठे पेय पदार्थ और असमय खाना खाने की आदत युवाओं में तेजी से बढ़ी है. इससे वजन बढ़ने के साथ साथ मेटाबॉलिज्म धीमा होता है. साथ ही इसका त्वचा और बालों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.

शारीरिक गतिविधियों की कमी

कई लोग ऑफिस या पढ़ाई के बहाने घंटों बैठे रहते हैं और एक्सरसाइज से दूर भागते हैं. इससे ना सिर्फ मोटापा बढ़ता है, बल्कि शरीर अकड़ने लगता है और हड्डियां कमजोर होती हैं. इससे ऊर्जा का स्तर घट जाता है.

नकारात्मक सोच और स्ट्रेस को नजरअंदाज करना

आज के युवा करियर का प्रेशर, रिश्तों की उलझन जैसी चीजों के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. लेकिन वे इसे हल्के में लेते हैं. स्ट्रेस आपकी स्किन, बाल, पाचन और नींद सभी को प्रभावित करता है. यह धीरे-धीरे आपको अंदर से कमजोर बनाता है.

नशे और अल्कोहल की लत

खुद को मॉर्डन या कूल दिखाने के नाम पर बहुत से लोग सिगरेट और शराब की गिरफ्त में आ जाते हैं. लेकिन ये आपकी त्वचा की रंगत, लीवर की सेहत, हार्मोनल बैलेंस और मानसिक शक्ति को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं.

क्या करें?

  • संतुलित और पोषक आहार लें
  • रोज कम से कम 30 मिनट वॉक या व्यायाम करें
  • डिजिटल डिटॉक्स अपनाएं
  • हर दिन एक तय समय पर सोएं और जागें
  • खुद के लिए समय निकालें और मानसिक शांति पर ध्यान दें

Also Read: Health Tips: बड़े काम की है दालचीनी, शुगर कंट्रोल करने से लेकर इम्यूनिटी मजबूत करने तक में आती है काम

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel